हेमंत सोरेन से बगावत के बाद चंपाई सोरेन का बड़ा फैसला, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

हेमंत सोरेन से बगावत के बाद चंपाई सोरेन का बड़ा फैसला, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. दिल्ली से लौटने के बाद सोरेन ने इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी नई पार्टी के झंडे तले चुनाव लड़ने यानी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है.

चंपाई सोरेन का बड़ा फैसलाचंपाई सोरेन का बड़ा फैसला
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 21, 2024,
  • Updated Aug 21, 2024, 7:38 PM IST

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता चंपाई सोरेन के सुर बागी हो गए हैं. उनके हाल के एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी. हर कोई ये सोच रहा था कि चंपाई का अगला कदम क्या होगा? इसी बीच अब पूर्व सीएम ने नई घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे और नई पार्टी बनाएंगे.  उन्होंने गठबंधन के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं. चंपाई ने कहा कि मैंने तीन विकल्प बताए थे, रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त. मैं रिटायरमेंट नहीं लूंगा. मैं पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा. और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है, तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा.'

पार्टी बनाकर ताकत दिखाएंगे चंपाई

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अब फ्रंट फुट पर राजनीति के मैदान में उतर गए हैं. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने आज हाता क्षेत्र में समर्थकों से मुलाकात के बाद अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि सात दिन के भीतर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. कल देर रात से सरायकेला स्थित उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था.

ये भी पढ़ें:- Jammu Kashmir Election 2024: जम्‍मू कश्‍मीर में चुनाव से पहले बीजेपी एक्‍शन मोड में, राम माधव को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी 

अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा

दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि बहुत जल्द पता चल जाएगा कि वे क्या करने वाले हैं. सुबह बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे थे. समर्थकों से बातचीत के बाद चंपाई सोरेन अलग-अलग जगहों पर जाकर समर्थकों से मिल रहे हैं. अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा के बाद ऑफ द रिकॉर्ड चंपाई सोरेन ने कहा कि सीएम बनने के बाद जिस तरह से अपमानित किया जा रहा था. उसको बयां नहीं किया जा सकता है.  

हेमंत सोरेन से नाराज हैं चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन का गुस्सा सीधे तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर था. चंपाई की इस घोषणा से भाजपा में शामिल होने के कयासों पर अब विराम लग गया है. हालांकि उन्होंने अभी तक नहीं बताया है कि उनकी पार्टी का क्या नाम होगा. वहीं, आपको बता दें कि चंपाई सोरेन कोल्हान विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्हें कोल्हान टाइगर के नाम से भी जाना जाता है. वहीं चंपाई सोरेन ने अपने पार्टी बनाने वाली बयान से राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. अब उनके समर्थक उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं. (सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!