Maharashtra Assembly Election: नवाब मलिक को लेकर BJP और महायुति में मतभेद! टिकट पर गहराया संकट

Maharashtra Assembly Election: नवाब मलिक को लेकर BJP और महायुति में मतभेद! टिकट पर गहराया संकट

नवाब मलिक अपने खिलाफ पीएमएलए मामले में मेडिकल बेल पर बाहर हैं. उनकी बेटी सना मलिक ने एनसीपी की अणुशक्ति नगर सीट से सीट हासिल की है. नवाब मलिक अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक हैं. वह एसपी के अबू आसिम आजमी के खिलाफ एनसीपी के टिकट पर शिवाजी नगर-मानखुर्द सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

क‍िसान तक
  • Mumbai,
  • Oct 23, 2024,
  • Updated Oct 23, 2024, 5:28 PM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हैं. पार्टियां अपने अभियान में जी-जान से लगी हैं. इस बीच पार्टियों के अंदर-बाहर मतभेद की खबरें आ रही हैं. महायुति में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो चुका है, लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) महायुति के उम्मीदवारों का विरोध कर रही है. बीजेपी एनसीपी से नवाब मलिक और पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति की उम्मीदवारी का विरोध कर रही है.

नवाब मलिक अपने खिलाफ पीएमएलए मामले में मेडिकल बेल पर बाहर हैं. उनकी बेटी सना मलिक ने एनसीपी की अणुशक्ति नगर सीट से सीट हासिल की है. नवाब मलिक अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक हैं. वह एसपी के अबू आसिम आजमी के खिलाफ एनसीपी के टिकट पर शिवाजी नगर-मानखुर्द सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने एनसीपी नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी का खुलकर विरोध किया है. शेलार ने मंगलवार को कहा, "हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे."

क्या है नवाब मलिक का मामला

नवाब मलिक को 2022 में गिरफ्तार किया गया था, जब वह महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री थे. यह मामला दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों छोटा शकील और टाइगर मेमन से जुड़ा है. इसी वजह से बीजेपी नवाब मलिक का विरोध करती रही है.

ये भी पढ़ें: विदेशी आयात से संकट में कश्मीरी सेब, समझिए क्या है समस्या और समाधान

अगली सीट जिस पर शिंदे गुट और बीजेपी में टकराव है, वह अंधेरी ईस्ट है, जो शिवसेना यूबीटी विधायक रुतुजा लटके के पास है. शर्मा की पत्नी स्वीकृति शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं. लेकिन यहां बीजेपी के मुरजी पटेल का नाम चर्चा में था. मुरजी पटेल लटके के खिलाफ उपचुनाव लड़ रहे थे, लेकिन बीजेपी ने उनसे अपना फॉर्म वापस लेने को कहा था.

मुरजी पटेल ने कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन किया था. स्वीकृति के खिलाफ बीजेपी के विरोध का एक और कारण प्रदीप शर्मा का एंटीलिया बम कांड में शामिल होना है, जिसके लिए उन्हें एनआईए ने गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: रोहतक में दो साल से अटके मुआवजे की मांग कर रहे किसान, यूनियन ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

एनसीपी की कैंडिडेट लिस्ट जारी

दूसरी ओर आज एनसीपी ने अपने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. अजीत पवार की इस पार्टी ने अपने 95 फीसदी मौजूदा विधायकों को टिकट देने में रिपीट किया है. यह एनसीपी की पहली लिस्ट है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस पहली लिस्ट में पार्टी नेता नवाब मलिक और उनकी बेटी सना मलिक का नाम नहीं है. बीजेपी ने नवाब मलिक के टिकट पर सवाल उठाया है और इसे लेकर महायुति में मतभेद बताया जा रहा है. लिस्ट के मुताबिक, अजीत पवार बारामली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.(मुस्तफा शेख की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!