हरियाणा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है. इसमें बीजेपी ने हरियाणा की जनता से 20 वादे किए हैं. रोहतक में घोषणा पत्र जारी करते समय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इस दौरान सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी ने ने कहा कि यह घोषणापत्र चुनावी नहीं है.
शपथ पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा,'हमारी सरकार ने 5 साल पहले किए गए वादों को पूरा किया. हमने 2014 में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है. हमने 187 वादे किए थे और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमने सभी वादे पूरे किए हैं. लोग हम पर भरोसा करते हैं, क्योंकि हम अपना घोषणापत्र पूरा करते हैं. दूसरी पार्टियां ऐसे वादे करती हैं, जो वास्तविक नहीं है और जिन्हें कभी पूरा नहीं किया जा सकता है.'
सीएम ने आगे कहा,'हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम आज जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा किया जाएगा. लोग अब कांग्रेस से तंग आ चुके हैं, हरियाणा के लोग भाजपा के साथ हैं. भाजपा खटा-खट और टका-टक की राजनीति में विश्वास नहीं करती है. कांग्रेस ने हमेशा हरियाणा के लोगों को धोखा दिया है, लेकिन अब लोग कांग्रेस के असली चेहरे से वाकिफ हैं.'
(आज तक ब्यूरो)
यह भी पढ़ें-