हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जनता से किया 7 गारंटियों का वादा, एमएसपी से लेकर 6000 रुपये की गारंटी 

हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जनता से किया 7 गारंटियों का वादा, एमएसपी से लेकर 6000 रुपये की गारंटी 

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान का कहना था कि बीजेपी के शासन में हरियाणा में अपराध बढ़ गए हैं.  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गारंटी लॉन्च की गई.

Advertisement
हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जनता से किया 7 गारंटियों का वादा, एमएसपी से लेकर 6000 रुपये की गारंटी कांग्रेस ने लॉन्‍च किया गारंटी पत्र

हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और पांच अक्‍टूबर को यहां पर मतदान होना है. बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने चुनावी वादों के साथ गारंटी पत्र जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गारंटी पत्र जारी करने के साथ ही सात गारंटियां गिनाईं हैं. इन गारंटियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी आश्वासन और जाति सर्वेक्षण सहित सात अहम गारंटी शामिल हैं. कांग्रेस का कहना था कि राज्य में अगर हमारी सरकार बनती है तो गरीबों को दो कमरे का मकान दिया जाएगा और हर महीने महिलाओं को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे. 

कांग्रेस की वो सात गारंटियां 

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो गारंटी पत्र जारी किया है उसमें जो सात वादे जनता से किए गए हैं वो कुछ इस तरह से हैं- 

  1. परिवारों के लिए समृद्धि (हर परिवार को खुशहाली)- 300 यूनिट मुफ्त बिजली - 25 लाख रुपये तक फ्री मेडिकल सुविधा 
  2. महिलाओं के लिए सशक्तिकरण (महिलाओं को शक्ति) ) 2000 रुपये हर माह - गैस सिलेंडर 500 रुपये पर 
  3. युवाओं के लिए सुरक्षित भविष्य (युवाओं को सुरक्षित भविष्य) 2 लाख रिक्त पदों पर भर्ती - नशा मुक्त हरियाणा पहल 
  4. सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना (सामाजिक सुरक्षा को बल) - 6000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन, 6000 रुपये विकलांग पेंशन, 6000 रुपये विधवा पेंशन - पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली. 
  5. पिछड़े वर्गों के लिए अधिकार (पिछड़ों को अधिकार) - जाति जनगणना कराना - क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपये तक बढ़ाना 
  6. किसानों के लिए समृद्धि (किसानों की समृद्धि) - न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी - तत्काल फसल मुआवजा 
  7. गरीबों के लिए आवास (गरीबों को छत) - 100 गज का प्लॉट - 2 कमरे का घर जिसकी लागत 3.5 लाख रुपये है.   

बीजेपी पर हमलावर कांग्रेस 

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान का कहना था कि बीजेपी के शासन में हरियाणा में अपराध बढ़ गए हैं.  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गारंटी लॉन्च की गई. मीडिया को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, 'हम इन गारंटियों को लागू करेंगे और इसीलिए हमने इसे 'सात वादे, पक्के इरादे' नाम दिया है.' 

पार्टी के लिए अहम हैं चुनाव 

उन्होंने कहा कि इन सात गारंटियों के अलावा, जिनका नाम 'सात वादे, पक्के इरादे' है, हमारे 53 पन्नों के घोषणापत्र को बाद में चंडीगढ़ में विस्तार से समझाया जाएगा, लेकिन ये वादे हम निश्चित रूप से पूरे करेंगे.  हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. यह चुनाव कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है, जिसे हाल के वर्षों में राज्य में अपनी राजनीतिक पकड़ बनाए रखने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें-

 

POST A COMMENT