हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और पांच अक्टूबर को यहां पर मतदान होना है. बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने चुनावी वादों के साथ गारंटी पत्र जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गारंटी पत्र जारी करने के साथ ही सात गारंटियां गिनाईं हैं. इन गारंटियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी आश्वासन और जाति सर्वेक्षण सहित सात अहम गारंटी शामिल हैं. कांग्रेस का कहना था कि राज्य में अगर हमारी सरकार बनती है तो गरीबों को दो कमरे का मकान दिया जाएगा और हर महीने महिलाओं को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे.
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो गारंटी पत्र जारी किया है उसमें जो सात वादे जनता से किए गए हैं वो कुछ इस तरह से हैं-
हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान का कहना था कि बीजेपी के शासन में हरियाणा में अपराध बढ़ गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गारंटी लॉन्च की गई. मीडिया को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, 'हम इन गारंटियों को लागू करेंगे और इसीलिए हमने इसे 'सात वादे, पक्के इरादे' नाम दिया है.'
उन्होंने कहा कि इन सात गारंटियों के अलावा, जिनका नाम 'सात वादे, पक्के इरादे' है, हमारे 53 पन्नों के घोषणापत्र को बाद में चंडीगढ़ में विस्तार से समझाया जाएगा, लेकिन ये वादे हम निश्चित रूप से पूरे करेंगे. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. यह चुनाव कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है, जिसे हाल के वर्षों में राज्य में अपनी राजनीतिक पकड़ बनाए रखने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today