Shrimp: देश के ये 4 राज्य भी लाखों टन झींगा उत्पादन करने वालों की लिस्ट में होंगे शामिल, पढ़ें डिटेल

Shrimp: देश के ये 4 राज्य भी लाखों टन झींगा उत्पादन करने वालों की लिस्ट में होंगे शामिल, पढ़ें डिटेल

देश में लाखों हेक्टेयर जमीन ऐसी है जहां झींगा पालन किया जा सकता है. लेकिन अभी ये जमीन बेकार पड़ी हुई है. यहां अब फसली खेती करना मुमकिन नहीं है. अभी ये जमीन पूरी तरह से खाली पड़ी हुई है. लाखों हेक्टेयर इसी जमीन पर केन्द्र सरकार राज्य सरकारों को साथ लेकर झींगा पालन को बढ़ावा दे रही है. 

नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Nov 07, 2024,
  • Updated Nov 07, 2024, 4:46 PM IST

देश में झींगा का सालाना उत्पादन 10 लाख टन को पार कर चुका है. 70 से 80 फीसद झींगा एक्सपोर्ट हो जाता है. आंध्रा प्रदेश का सिर्फ एक इलाका 40 से 45 हजार टन झींगा का उत्पादन करता है. मछली की तरह से अगर झींगा की डिमांड भी बढ़ जाए तो उत्पादन और कई गुना बढ़ सकता है. खास बात ये है कि केन्द्र और राज्य सरकारों की मदद से उत्पादन बढ़ाने की तैयारी चल रही है. अब दक्षि‍ण-पश्चिदम के राज्यों के बाद सरकार का पूरा फोकस उत्तरी राज्यों पर है. यहां चार राज्य ऐसे हैं जिन्हें लाखों टन झींगा उत्पादन करने वालों की लिस्ट में शामिल कराने की तैयारी चल रही है. 

अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही यहां झींगा उत्पादन का दायरा बढ़ जाएगा. अभी बहुत छोटे-छोटे इलाकों में झींगा का उत्पादन हो रहा है. मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की मानें तो देश के चार राज्यों में 58 हजार एकड़ जमीन ऐसी है जो खेती के लायक नहीं है. यहां अनाज का एक दाना तक नहीं उगाया जा सकता है. लेकिन इसी खराब जमीन से किसानों को लाखों की इनकम कराने का प्लान तैयार किया जा रहा है. और इस प्लान को बनाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान (सीआईएफई), रोहतक, हरियाणा को दी गई है. 

ये भी पढ़ें: Fodder: अजोला तैयार करते वक्त जरूर रखें इन 13 बातों का ख्याल, नहीं होगा ये नुकसान

उत्तर भारत के इन चार राज्य में बढ़ेगा झींगा उत्पादन 

उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान को लेकर केन्द्र सरकार प्लान तैयार कर रही है. सीआईएफई, रोहतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ तरीकों को अपनाकर हरियाणा में 2942 एकड़, पंजाब में 1200 एकड़, राजस्थान में 1000 एकड़ और उत्तर प्रदेश में 20-25 एकड़ जमीन पर खारे पानी में झींगा का उत्पादन किया जा रहा है. हरियाणा ने अपना दायरा बढ़ाते हुए 1200 एकड़ और नई जमीन पर झींगा का उत्पादन शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक सभी चारों राज्यों में झींगा उत्पादन की अभी और संभावनाएं बाकी हैं. 

3 महीने से भी कम वक्त में तैयार हो जाता है झींगा 

झींगा एक्सपर्ट डॉ. मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि 14-15 ग्राम वजन वाला झींगा तालाब में 70 से 80 दिन में तैयार हो जाता है. अगर झींगा पालन में किसी तरह की कमी रह भी जाती है तो ज्यादा से ज्यादा 90 दिन में तो हर हाल में तैयार हो ही जाता है. अगर बड़े साइज का झींगा तैयार करना है तो ज्यादा से ज्यादा चार महीने यानि 120 दिन में तैयार हो जाएगा. इस तरह से एक साल में झींगा की तीन से चार फसल आसानी से तैयार की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें: Tuna Fish: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह बना टूना Fish क्लस्टर, बदलेंगे मछुआरों के हालात, जानें कैसे 

एक्सपोर्ट और घरेलू बाजार, दोनों जगह है 14-15 ग्राम की डिमांड

डॉ. मनोज ने बताया कि वैसे तो देश ही नहीं विदेशों के बाजार में हर तरह के साइज वाले झींगा की डिमांड है. जैसे चीन और अमेरिका की बात करें तो यहां झींगा की बहुत खपत है. यहां बड़े साइज का झींगा ज्यादा खाया जाता है. अगर छोटे साइज जैसे 14 से 15 ग्राम की बात करें तो इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है. एक किलो वजन में यह 60 से 70 पीस आ जाते हैं. नौ ग्राम का झींगा भी बाजार में मांगा जाता है. लेकिन इसकी डिमांड ज्यादा नहीं है. 
 

 

MORE NEWS

Read more!