दिल्ली के पूसा में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन (लल्लन) सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इसे दौकान उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से कृषि प्रधान जिलों में पीएम कृषि धन धान्य योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. यह योजना कन्वर्जेंस, नवाचार और समावेशी विकास के माध्यम से कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक नया अध्याय लिखेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण रहा है कि जब ग्रामीण और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, किसानों की आय बढ़ेगी, पशुपालन, मत्स्य पालन क्षेत्र में जब विकास होगा तभी देश समृद्ध होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए 2019 में आपने इस मंत्रालय का गठन किया जो मत्स्य पालन और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहा है.
लल्लन सिंह ने आगे कहा कि आज मत्स्य पालन और पशुपालन से जुड़े 10 करोड़ लोगों के हितों को आगे बढ़ाने का काम इस मंत्रालय के गठन के बाद हुआ है. चाहे वो मत्स्य पालन का क्षेत्र हो या पशुपालन का, इस पूरे क्षेत्र में करीब 70 प्रतिशत महिलाएं जुड़ी हैं और महिला सशक्तिकरण का ये प्रयास काफी मजबूत साबित हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में जो प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, फिश इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट फंड और इन योजनाओं को प्रारंभ होने के कारण आज 104 प्रतिशत की वृद्धि के दर से आज मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपना देश विश्व में दूसरे स्थान पर है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज मत्स्य पालन और पशुपालन की जिन 16 योजनाओं का पीएम के द्वारा उद्घाटन हो रहा है, इन योजनाओं से मत्स्य पालन के क्षेत्र में आधारभूत संरचना काफी आगे बढ़ेगी, रोजगार सृजन होंगे और निर्यात में भी वृद्धि होगी. इसी तरह पशुपालन के क्षेत्र में इन 10 सालों के प्रयास में 63 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आज हम दूध उत्पादन के क्षेत्र में पहले स्थान पर हैं. आज पशुधन की उत्पादकता में 25 प्रतिशत वृद्धि हुई है ये भी पीएम मोदी के परिश्रम का परिणाम है.
राजीव रंजन (लल्लन) ने आगे कहा कि पशुओं में मुंहपका-खुरपका बीमारी के लगभग 125 करोड़ मुफ्त टीके लगाए जा चुके हैं और मंत्रालय ने ऐसे 9 राज्यों को चिह्नित किया है जिनपर हम काम कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों में इन राज्यों को एफएमडी मुक्त घोषित करें. इससे हमारा डेयरी के क्षेत्र में निर्यात बढ़ेगा. राजीन रंजन ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ग्रामीण समृद्धि से राष्ट्रीय समृद्धि के विजन पर मंत्रालय काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें-