Animal Husbandry: गाय-भैंस का बांझपन दूर होते ही दोबारा गाभिन कराने में ना करें देरी, जानें डिटेल 

Animal Husbandry: गाय-भैंस का बांझपन दूर होते ही दोबारा गाभिन कराने में ना करें देरी, जानें डिटेल 

गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (गडवासु), लुधियाना के पशु चिकित्सा स्त्री रोग और प्रसूति विभाग मिलकर देशभर के एनीमल एक्सपर्ट से चर्चा कर रहे हैं. उनकी कोशिश है कि दुधारू पशुओं में बांझपन खत्म हो जाए. किसान को गाय-भैंस से बच्चे के साथ-साथ वक्त से दूध मिलने लगे. साथ ही बांझपन से जुड़ा इलाज और जागरुकता को किसान तक पहुंचाया जाए.  

मुर्राह भैंस का प्रतीकात्मक फोटो. फोटो क्रेडिट-किसान तकमुर्राह भैंस का प्रतीकात्मक फोटो. फोटो क्रेडिट-किसान तक
नासि‍र हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • Nov 09, 2023,
  • Updated Nov 09, 2023, 12:27 PM IST

पशुपालक का मुनाफा होना ना होना पूरी तरह से पशु के गाभिन होने पर निर्भर करता है. देरी से गाभिन हो तो भी नुकसान है. इसलिए हर एक पशुपालक की यही कोशिश होती है कि उसकी गाय-भैंस जो भी है वो वक्त से बच्चा दे दे. क्योंकि बच्चा देने के बाद ही गाय-भैंस दूध देगी. एनीमल एक्सपर्ट का कहना है कि हालांकि बांझपन एक बड़ी परेशानी है, लेकिन अगर पशुपालक थोड़ा सा अलर्ट हो जाए तो गाय-भैंस के बांझपन को दूर किया जा सकता है. दूध उत्पादन को भी बढ़ाया जा सकता है. 

देशभर के करीब 30 फीसद दुधारू पशुओं में बाझंपन की परेशानी है. लेकिन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हुए बांझपन की बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है. गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (गडवासु), लुधियाना में लगातार इस पर काम चल रहा है कि कैसे बांझपन के इलाज को सस्ता बनाया जाए. इलाज का असर दूध पर न पड़े साथ ही इस दौरान पशु का चारा कैसा हो आदि. 

इसे भी पढ़ें: CIRG: कम खर्च में ऐसे बढ़ेगा मनपसंद बकरे-बकरियों का कुनबा, जानें डिटेल 

वक्ता से इलाज शुरू कराना है बांझपन की सबसे बड़ी दवा है 

सेंटर ऑफ एडवांस फैकल्टी ट्रेनिंग (सीएएफटी) के निदेशक डॉ. मृगांक होनपरखे की मानें तो एडवांस्ड इनसाइट्स ऑन थेरियोजेनोलॉजी टू अमेलियोरेट रिप्रोडक्टिव हेल्थ ऑफ डोमेस्टिक एनिमल्स" जैसे विषय पर हम कार्यक्रम चलाते हैं. किसान को हम सबसे पहले यह बताते हैं कि अगर वो चाहते हैं कि उनके पशुओं में बांझपन की समस्यान न हो तो उन्हें सबसे पहला काम यह करना है कि वो बांझपन का इलाज कराने में देरी न करें. क्योंकि बांझपन जितना पुराना होगा तो उसके इलाज में उतनी ही परेशानी आएगी. 

इसलिए सही समय पर पशुओं की जांच कराएं. अगर भैंस दो से ढाई साल में हीट पर नहीं आती है तो ज्यादा से ज्यादा दो से तीन महीने ही इंतजार करें, अगर फिर भी हीट में नहीं आती है तो फौरन अपने पशु की जांच कराएं. इसी तरह से गाय के साथ है. अगर गाय डेढ़ साल में हीट पर न आए तो उसे भी दो-तीन महीने इंजार के बाद डॉक्टर से सलाह लें. 

इसे भी पढ़ें: Goat Farming: CIRG से प्योर नस्ल के बकरे-बकरी लेने का ये है तरीका, जानें डिटेल 

पहला बच्चा होने के बाद दूसरे में न करें देरी 

डॉ. मृगांक ने बताया कि एक बार बच्चा देने के बाद भी बांझपन की शिकायत आती है. इसलिए अगर गाय-भैंस एक बार बच्चा देती है तो दोबारा उसे गाभिन कराने में देरी न करें. आमतौर पर पहली ब्यात के बाद दो महीने का अंतर रखा जाता है. लेकिन इस अंतर को ज्यादा ना रखें. अंतर जितना ज्यादा रखा जाएगा बांझपन की परेशानी बढ़ने की संभावना उतनी ही ज्यादा हो सकती है. 

 

MORE NEWS

Read more!