पशुपालन के लिए बेस्ट है सितंबर का महीना, जानिए शुरुआत करने का आसान तरीका

पशुपालन के लिए बेस्ट है सितंबर का महीना, जानिए शुरुआत करने का आसान तरीका

पशुपालन कमाई का अच्छा जरिया बनता जा रहा है. आप भी एनिमल बिजनेस से जुड़ कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी बेसिक बातें जान लेनी चाहिए. इस खबर में सितंबर महीने की बात करने जा रहे हैं.

animal cattleanimal cattle
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 23, 2025,
  • Updated Aug 23, 2025, 4:41 PM IST

हमारे देश में सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है. सितंबर के महीने में कई तरह के प्राकृतिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं. आप जानते हैं कि इन दिनों बारिश भी कम होने लगती है और उमस वाली गर्मी भी लगभग खत्म होने लगती है. आपको बता देते हैं कि इन दिनों पशुपालन की शुरुआत करने के लिए अच्छा मौसम होता है. आप डेयरी फार्मिंग और बकरी पालन की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप पशुपालन में हाथ अजमाना चाहते हैं तो जरूरी बातें जान लेनी चाहिए. इस खबर में बता देते हैं कि आखिर सितंबर का महीना पशुपालन की शुरुआत के लिए क्यों अच्छा माना जाता है?

पशुपालकों के लिए सितंबर बेस्ट है

सितंबर का महीना पशुपालन के लिए बहुत खास माना जाता है. इसका कारण है कि कोई पशुपालन करने के लिए मौसम और जलवायु का बहुत बड़ा रोल रहता है. आपको बता दें कि सितंबर में लगभग हर रोज बरसात बंद हो जाती है. कभी कभार ही पानी गिरता है. इसके अलावा इन दिनों गर्मी भी कम हो जाती है जिससे मौसम सामान्य हो जाता है. इन दिनों बरसात से होने वाले संक्रमण रोग और कीटों का खतरा भी कम हो जाता है. जिसके कारण पशुओं को बीमारी से भी बचाया जा सकता है. सितंबर में अधिक ठंड ना होने के कारण छोटे बछड़ों और बछिया के लिए भी सही मौसम होता है.

मौसम मायने रखता है

अधिकांश लोग जानना चाहते हैं कि पशुपालन की शुरुआत में मौसम का क्या लेना-देना है. आपको बता दें कि कोई भी पशु जब नई जगह में जाता है तो उसे उसमें ढलने के लिए सही जलवायु की जरूरत होती है. मौसम सामान्य रहता है तो पशुओं में चंचलता बनी रहती है. इसके साथ ही उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है. 

ये भी पढ़ें: फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने से पहले जान लें 4 जरूरी बातें, नहीं तो कानूनी पचड़े में पड़ जाएंगे

पशुपालन की शुरुआत का तरीका

पशुपालन करने की शुरुआत करने जा रहे हैं तो बेसिक बातों का ध्यान रखना होता है. पशुपालन में छोटी-छोटी गलतियां भी आपके व्यापार को घाटे में ला सकती हैं. आइए जान लेते हैं कि पशुपालन की शुरुआत के लिए कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • पशुपालन के लिए साफ-सुथरी जगह पर शेड बनाएं
  • शेड में हवा-पानी और प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए
  • नए पशु खरीदते समय उनके स्वास्थ्य और उम्र की जानकारी लें
  • अपने क्षेत्र की जलवायु के अनुकूल ही नस्लों का चयन करना चाहिए
  • पशुओं के रखरखाव और खान-पान की जानकारी लेकर ही खाना दें

MORE NEWS

Read more!