बरसात का मौसम किसानों के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन पशुपालन के लिहाज बारिश का समय काफी चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि मौसम में बदलाव का सीधा असर पशुओं पर पड़ता है. इस मौसम में बढ़ी हुई नमी और गंदगी की वजह से पशुओं में बीमारी फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है. इसी वजह से एनिमल एक्सपर्ट बारिश के मौसम में कुछ घरेलू उपाय अपनाने की सलाह देते हैं, जिससे पशुओं को बीमारियों और संक्रमण से आसानी से बचाया जा सके. आइए जानते हैं कौन से हैं ये घरेलू तरीका.
बरसात के दिनों में पशुओं के घर में नमी और गंदगी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में इन सभी चीजों से बचने के लिए पशुपालक फिनाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक कीटाणुनाशक दवा होता है जो पशुशाला में मौजूद बैक्टीरिया और बदबू को खत्म करता है. जब इसे पानी में मिलाकर शेड के फर्श या पशुओं के बैठने वाली जगह पर छिड़का जाता है तो कीटाणु मर जाते हैं. इसके अलावा आप घरेलू उपाय के तौर पर चूने का भी इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि चूना मिट्टी में मौजूद नमी सोख लेता है और कीचड़ को सुखाकर जगह को साफ-सुथरा बनाता है. साथ ही पानी के एसिडिक तत्व कम होने से पशुओं के पैरों की त्वचा को नुकसान भी नहीं होता है.
बारिश के मौसम में पशुशाला के आसपास पानी भरना, दलदल बन जाना, बदबू बढ़ना ये सब आम परेशानियां हैं. ऐसे माहौल में पशुओं को कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जैसे बारिश के मौसम में गंदगी के कारण पैर में सड़न और खुजली जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं. गंदे पानी में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं जो गंभीर बीमारी पैदा करते हैं. इससे पशु दूध देना कम कर देते हैं और उनकी ताकत भी घटती है. इसलिए बारिश में सबसे जरूरी है पशुओं की घर का साफ-सफाई रखना चाहिए.
बरसात के दिनों में यदि किसी पशु को तेज बुखार, पैरों में सड़न, या लगातार कमजोरी महसूस हो तो तुरंत किसी पशु चिकित्सक से संपर्क करें. पशु चिकित्सक की सलाह से समय रहते टीका और दवा देने से पशु जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं. ऐसे में घरेलू उपाय और डॉक्टर की सलाह से आप पशु को बीमार होने से बचा सकते हैं.