America-India and Shrimp Trade अमेरिका ने इंडियन प्रोडक्टस पर 25 फीसद का भारी-भरकम ट्रेड टैरिफ लगाकर बड़ा झटका दे दिया है. एक दिन बाद यानि एक अगस्त से इसे लागू कर दिया जाएगा. अमेरिका के इस कदम से उन प्रोडक्ट पर संकट खड़ा हो गया है जो अमेरिका बड़ी मात्रा में खरीदता है. इसमे झींगा भी शामिल है. ये वो झींगा है जो तालाब में पाला जाता है. झींगा के अलावा दूसरे सीफूड अलग हैं. झींगा किसान और एक्सपर्ट डॉ. मनोज शर्मा ने किसान तक को बताया कि अगर पीएम नरेन्द्र मोदी मदद करें और हम घरेलू बाजार पर आ जाएं तो यही अमेरिका हमारे पास लौटकर आएगा.
भारत के झींगा किसानों के सामने दो परेशानी हैं. पहली तो अमेरिका के लगाए 25 फीसद टैरिफ को झेलना है. दूसरा ये कि झींगा के इंटरनेशनल बाजार में इक्वाडोर का भी सामना करना है. इक्वाडोर झींगा का सबसे ज्यादा उत्पादन करता है और उसका झींगा सस्ता भी है. इसलिए भी झींगा के घरेलू बाजार को बड़ा करना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें- American Tariff on Shrimp: झींगा किसान का मुनाफा 8 फीसद और टैरिफ डयूटी 25 फीसद, क्या होगा भविष्य
ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम