बकरों की कई ऐसी नस्ल हैं जिन्हें मीट के लिए देश ही नहीं विदेशों, खासतौर पर अरब देशों में पसंद किया जाता है. अच्छी खबर ये है कि मीट के लिए बकरों की एक और खास नस्ल लिस्ट में शामिल हो गई है. ये नई नस्ल है सोनपरी. इस बार बकरीद पर कुर्बानी के लिए सोनपरी की भी डिमांड हो रही है. सोनपरी नस्ल के बकरे-बकरी बैरारी और ब्लैक बंगाल की मिक्स नस्ल है. यही वजह इसे मीट के लिए खास बनाती है. हालांकि वजन में ये 24 से 28 किलो के होते हैं.
लेकिन दूसरे बकरों के मुकाबले इनका मीट महंगे दाम पर बिकता है. ये खास नस्ल वाराणसी, सोनभद्र और मिर्जापुर में बहुत पाई जाती है. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा ने इस पर रिसर्च की है. बीते चार साल से सीआईआरजी इस नस्ल पर रिसर्च कर रहा है. इसे सोनपरी नाम दिया गया है. सोनपरी नस्ल को रजिस्टर्ड कराने के लिए फाइल संबंधित विभाग को भेज दी गई है. रिसर्च के और रिजल्ट देखने के लिए सोनपरी नस्ल के बकरे और बकरियों को सीआईआरजी में भी रखा गया है.
गोट एक्सपर्ट और सीनियर साइंटिस्ट डॉ. चेतना गंगवार का कहना है कि काफी साल पहले सोनभद्र और मिर्जापुर के इलाकों में किसानों की मदद के लिए और उनकी गरीबी दूर करने के लिए बैरारी नस्ल की बकरी उनके बीच बांटी गईं थी. इसे पालकर वो इसके दूध से बच्चों का पालन-पोषण करते थे. लेकिन बीते कुछ वक्त से इन्हीं किसानों ने बैरारी बकरी और ब्लैक बंगाल नस्ल के बकरे को क्रास कराकर एक नई नस्ल तैयार कर दी. ब्लैक बंगाल पश्चिम बंगाल की नस्ल है. लेकिन इसका पालन सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी किया जाता है. इसी के चलते किसानों ने ये नया प्रयोग किया. ब्लैंक बंगाल नस्ल खासतौर से मीट के लिए अपनी पहचान रखती है.
डॉ. चेतना गंगवार ने बताया कि अगर आप बाजार में सोनपरी नस्ल के बकरे-बकरी खरीदने जा रहे हैं तो इनकी पहचान बहुत ही आसान है. ये दिखने में डार्क ब्राउन कलर के होते हैं. इनकी पीठ यानि रीढ़ की हड्डी पर गर्दन से लेकर पूंछ तक काले रंग के उभरे हुए बाल होते हैं. इतना ही नहीं गले पर काले उभरे हुए बालों की रिंग (गोला) होती है. सींग नुकीले पीछे की ओर होते हैं. ये मध्यम आकार की बकरी है. पूंछ के पास थाई पर भी ब्राउन और ब्लैक कलर के उभरे हुए बाल होते हैं.
ये भी पढ़ें-Dairy Plan and War: लड़ाई के दौरान देश में नहीं होगी दूध-मक्खन की कमी, ये है डेयरी का प्लान
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा