गाय हो या भैंस, अगर वो तंदरुस्त है तो फिर दूध भी ज्यादा देगी और बीमारियों से दूर यानि हेल्दी भी रहेगी. इतना ही नहीं उसे प्रजनन संबंधी परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि जब पशु कमजोर होता है तो उस पर 10 तरह की बीमारियां भी अटैक करती हैं. लेकिन गाय-भैंस तंदरुस्त रहे इसके लिए जरूरी है कि उन्हें अच्छा खाने को मिले. जो खुराक उन्हें दी जा रही है उसमे हरा-सूखा चारा और मिनरल मिक्चर शामिल हो. सिर्फ हरे-सूखे चारे पर निर्भर रहने वाले पशुओं का ना तो दूध बढ़ता है और ना ही उनकी अच्छे से ग्रोथ होती है.
जब तक ये सब पौष्टि क चीजें खाने में नहीं होंगी गाय-भैंस तगड़ी और मोटी, ताजी नहीं हो सकती हैं. एनिमल एक्सपर्ट से बातचीत के आधार पर हम इस खबर में आपको ऐसी ही खुराक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खाकर गाय-भैंस मोटी-तगड़ी होने के साथ ही दूध भी अच्छा देंगी.
ये भी पढ़ें: Animal Reproduction: कैसे पता करें पशु में सेक्स सॉर्टड सीमेन का इस्तेमाल हुआ है, पढ़ें तरीका
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि गाय-भैंस को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए और उत्पादन को और अच्छा करने के लिए उनकी खुराक में बाई फैट को शामिल करना पशुपालक के लिए फायदे का सौदा हो सकता है. बाई फैट भी पशु का आहार है. और ये बड़ी ही आसानी से आपको आपके आस पास की उन दुकानों पर मिल जाएगा जो पशु खुराक से जुड़े सामान बेचते हैं. बाई फैट को आप अच्छी तरह भून कर अपनी गाय और भैंस की रोजाना की खुराक में शामिल कर सकते हैं.
शुरुआत में एक पशु को बाई फैट की 100 ग्राम खुराक रोजाना दी जा सकती है. कुछ दिनों बाद इसी खुराक को 600 ग्राम तक कर सकते हैं. एक्सपर्ट का दावा है कि बाई फैट देने के कुछ ही समय बाद गाय-भैंस शारीरिक रूप से मजबूत और मोटी-ताजी होने लगते हैं. इसके अलावा पशु को रोजाना इसे देने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी होती है.
गाय-भैंस के मोटी-तगड़ी और उनके चमकदार होने की तुलना हमेशा हरियाणा-पंजाब की गाय-भैंस से की जाती है. पशुपालक ये कहने में कभी पीछे नहीं हटते कि हरियाणा की गाय-भैंस बहुत मोटी-तगड़ी होती हैं. साथ ही यहां की भैंसों की त्वचा बेहद चमकदार होती है. आपको बता दें कि ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जिस गाय-भैंस की खुराक में बिनौले शामिल होंगे तो वो गाय-भैंस मोटी-तगड़ी भी होगी और चमकदार भी बनेगी.
ये भी पढ़ें: Reproduction: हीट में आने के बाद भी गाय-भैंस गाभिन ना हो तो घर पर ऐसे करें इलाज
लेकिन एनिमल एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि किसी भी हाल में गाय-भैंस को कच्चा बिनौला नहीं खिलाएं. ऐसा करने से पशु की तबीयत खराब हो सकती है. बाई फैट की तरह से बिनौला भी भून कर या अच्छी तरह पका कर ही पशुओं को खिलाएं. अगर आप रोजाना ऐसा करते हैं तो इससे कुछ ही समय में आपकी गाय और भैंस मोटी तगड़ी हो जाएंगी.