
9 नवंबर से विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला शुरू हो चुका है. बिहार के सारण जिले के हरिहर क्षेत्र के सोनपुर मेले में तरह-तरह के पशु बिक्री के लिए आते हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है. यहां देश के अलग-अलग राज्यों से पशु मेले में आ रहे हैं. वहीं सोनपुर मेले में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल में जनहित को ध्यान में रखते हुए एक नई सेवा की शुरुआत की गई है.
विभाग द्वारा लोगों को जमीन से संबंधित नक्शा हाथों-हाथ उपलब्ध कराने की सुविधा इस मेले में शुरू की गई है. लोग मात्र 150 रुपये का भुगतान कर जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं.
गंडक नदी के किनारे 9 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले सोनपुर मेले में राजस्व भूमि सुधार विभाग की ओर से प्रदेश में चल रहे भूमि सर्वेक्षण सहित जमीन से संबंधित अन्य कार्यों के लिए ऑनलाइन सेवाएं भी रैयतों को उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके साथ ही भूमि से संबंधित पुस्तिकाएं भी सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसमें कैथी लिपि सीखने के लिए पुस्तिका, राजस्व अभिलेखों से संबंधित जानकारी के लिए बिहार भूमि पुस्तिका और ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी के लिए पुस्तिका उपलब्ध है. ये सभी पुस्तिकाएं आम लोगों को राजस्व अभिलेखों और ऑनलाइन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी लेने में सहायक होंगी.
राजस्व विभाग की तरफ से उपलब्ध दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस और अन्य ऑनलाइन राजस्व सेवाएं भी निर्धारित शुल्क पर सीएससी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं. बीते कुछ महीनों से राजस्व भूमि सुधार विभाग की ओर से जमीन सुधार को लेकर राजस्व महाअभियान सहित भूमि सर्वेक्षण का भी काम किया जा रहा है. सोनपुर मेले में ग्रामीणों को दी जा रही इस तरह की सुविधा बेहद उपयोगी साबित हो रही हैं क्योंकि उन्हें अब अपनी भूमि से जुड़ी अधिकांश ऑनलाइन सेवाएं मेले में ही आसानी से मिल रही हैं.
राजस्व भूमि सुधार विभाग की ओर से जहां जमीनों से जुड़ी हुई जानकारी को लेकर स्टॉल लगाए गए हैं, वहीं कृषि विभाग, पशुपालन विभाग सहित राज्य के अन्य विभागों की ओर से भी मेले में स्टॉल लगाए गए हैं, जहां लोग इस मेले में सांस्कृतिक और मनोरंजन के साथ विभागीय स्तर पर जानकारी को भी आसानी से हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही विभिन्न विभागों में कौन-कौन सी योजनाएं आम लोगों के लिए शुरू की गई हैं, उसकी भी पूरी जानकारी संबंधित विभाग में लगे स्टॉल में लोगों को दी जा रही है.