देशी नस्ल के गायों में राठी नस्ल की गाय एक महत्वपूर्ण दुधारू नस्ल है. यह नस्ल देश के किसी भी क्षेत्र में रह लेती है. राठी गाय को 'राजस्थान की कामधेनु' भी कहते हैं. वहीं, राठी नस्ल की गायें प्रतिदन लगभग 7 से 12 लीटर तक दूध देती हैं. जबकि, अच्छी देखभाल और खानपान होने पर 18 लीटर तक दूध देते हुए भी देखा गया है. इसके अलावा, राठी नस्ल के बैल बहुत मेहनती होते हैं. इस नस्ल के बैल ज्यादा तापमान में भी लगातार 10 घंटे तक काम कर लेते हैं. वहीं राठी नस्ल की गायें ज्यादातर राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर में पाली जाती हैं. मालूम हो कि, गुजरात में भी भारी संख्या में राठी गायें पाली जाती हैं. इसके अलावा, राठी नस्ल की गायें भूरे रंग के होती हैं और शरीर पर सफेद धब्बा पाया जाता है. हालांकि, पूरी तरह से भूरे रंग के या सफेद धब्बों के साथ काले रंग के भी पाई जाती हैं. शरीर के निचले हिस्सों का रंग आमतौर पर शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में हल्का होता है.
वहीं राठी गाय सालाना औसतन 1560 किलो दूध का उत्पादन करती है. एक ब्यांत में दूध उत्पादन की क्षमता 1062 से 2810 लीटर तक होता है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं राठी गाय की पहचान कीमत और विशेषताएं-
• राठी गाय की ऊंचाई लगभग 114.92 सेमी होती है.
• त्वचा भूरा, सफेद या काला व सफेद रंगों का मिश्रण होता है.
• सींग बाहर, ऊपर और अंदर की ओर मुड़े हुए होते हैं. सींग छोटे से मध्यम आकार के होते हैं.
• इनका चेहरा आंखों के बीच चौड़ा और थोड़ा झुका हुआ होता है.
• वयस्क राठी गाय का वजन लगभग 280 - 300 किलोग्राम होता है.
• इस नस्ल के बैल बहुत मेहनती होते हैं.
• राठी नस्ल की गायों के लिए हल्की शुष्क जलवायु की आवश्यकता होती है.
• राठी गायें एक ब्यान्त में औसतन 1560 लीटर तक दूध का उत्पादन करती हैं.
• प्रतिदन लगभग 8 से 12 लीटर तक दूध देती हैं.
गाभिन पशुओं की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए. दरअसल,गाय का अच्छा प्रबंधन करने से अच्छे बछड़े होते हैं और दूध की मात्रा भी अधिक मिलती है. इसके अलावा बछड़े को सिफारिश किए गए टीके लगवाएं और रहने के लिए उचित आवास की व्यवस्था करें.
इसे भी पढ़ें- Gir Cow: हर रोज 20 लीटर दूध, हर साल लाखों का मुनाफा, इस गाय को पालने पर मिलते हैं ढेरों फायदे
राठी गाय को भी कई तरह के रोग और बीमारियां होती हैं. जिनमें पाचन से संबंधित बीमारियों में सादी बदहजमी, तेजाबी बदहजमी, खारी बदहजमी, कब्ज, अफारे, मोक/मरोड़/खूनी दस्त और पीलिया शामिल हैं. वहीं रोग में तिल्ली का रोग (एंथ्रैक्स), एनाप्लाज़मोसिस, अनीमिया, मुंह-खुर रोग, मैगनीश्यिम की कमी, सिक्के का जहर, रिंडरपैस्ट (शीतला माता), ब्लैक क्वार्टर, निमोनिया, डायरिया, थनैला रोग, पैरों का गलना और दाद आदि शामिल है.
इसे भी पढ़ें- Punganur Cow: ये है दुनिया की सबसे छोटी गाय, जानें कितना दूध देती है और क्या है खासियत
राठी गाय की कीमत दूध देने की क्षमता, उम्र और स्वास्थ्य पर भी निर्भर करता है. वहीं, देश में राठी गाय की कीमत/Rathi Cow Price 20 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक है.