गहरे समुद्री मछली पालन के लिए अलग स्कीम और नियम बनाए सरकार, नीति आयोग की सिफारिश

गहरे समुद्री मछली पालन के लिए अलग स्कीम और नियम बनाए सरकार, नीति आयोग की सिफारिश

Deep sea fishing: 9,000 करोड़ रुपये के निवेश और तीन चरणों की रणनीति से भारत को गहरे समुद्री मत्स्य पालन में वैश्विक नेतृत्व दिलाने की तैयारी. नीति आयोग ने दी जानकारी.

Climate change is warming rivers, threatening Arctic fish populationsClimate change is warming rivers, threatening Arctic fish populations
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Oct 17, 2025,
  • Updated Oct 17, 2025, 2:44 PM IST

नीति आयोग की नई रिपोर्ट में भारत को गहरे समुद्री मत्स्य पालन (Deep-Sea Fishing) में दुनिया का अव्वल देश बनाने के लिए स्पष्ट नियमों, अलग योजनाओं और 9,000 करोड़ रुपये के निवेश की सिफारिश की गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में मछली और मत्स्य उत्पादों से भारत की निर्यात आय 60,523 करोड़ रुपये रही, जो 2013-14 के 30,213 करोड़ से दोगुनी है. इस क्षेत्र की और प्रगति के लिए आयोग ने "India’s Blue Economy: Strategy for Harnessing Deep-Sea and Offshore Fisheries" नामक रिपोर्ट जारी की है.

  • रिपोर्ट में अगला 15 वर्षों का रोडमैप तीन चरणों में तैयार किया गया है:
  • पहला चरण (2025-28) – शुरुआती विकास के लिए आधार तैयार करना.
  • दूसरा चरण (2029-32) – उत्पादन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि.
  • तीसरा चरण (2033-41) – भारत को गहरे समुद्र में मछली पकड़ने का अव्वल देश बनाना.

स्पष्ट नियमों और निगरानी की मांग

रिपोर्ट में सरकार से आग्रह किया गया है कि 200 समुद्री मील से आगे के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्रों में मछली पकड़ने के लिए स्पष्ट नियम बनाए जाएं. इसके अलावा, UNCLOS (United Nations Convention on the Law of the Sea) के अनुरूप कानून और दिशानिर्देश बनाए जाएं.

रिपोर्ट के अनुसार, लाइसेंसिंग, पंजीकरण और संसाधनों के आधार पर पहुंच नीति को सरल बनाने की जरूरत है.

प्रोत्साहन योजनाएं और संस्थागत ढांचा

  • सब्सिडी और प्रोत्साहन योजनाओं में बदलाव कर गहरे समुद्री मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की बात कही गई है.
  • मत्स्य पालन मंत्रालय के तहत एक स्वतंत्र एजेंसी बनाने की सिफारिश की गई है, जो निगरानी, नियंत्रण और नियमों को लागू करने में सक्षम हो.
  • पीएमएमएसवाई (प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना) के तहत फंड बनाकर उसमें उद्योगों का योगदान जोड़ा जाए.
  • सभी समुद्री राज्यों और एजेंसियों के साथ एक सलाहकार परिषद बनाई जाए.

भारत पिछड़ रहा है गहरे समुद्री क्षेत्र में

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2023 में भारत के पास केवल 4 गहरे समुद्री जहाज थे, जबकि श्रीलंका के पास 1,883 और ईरान के पास 1,216 जहाज थे. इस कारण भारत की उच्च समुद्री मत्स्य क्षेत्र में भागीदारी बहुत कम रही.

सुझाव में कहा गया है कि गहरे समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए सरकार को सब्सिडी योजना चलानी चाहिए और मछुआरों को इसके लिए प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए. सुझाव के मुताबिक, सरकार को डीप सी फिशिंप डेवलपमेंट फंड बनाना चाहिए जिसके लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के बजट से राशि का प्रावधान किया जा सकता है. इस बजट से सरकार डीप सी फिशिंग प्रोग्राम चला सकती है जिसमें एक एडवाइजरी काउंसिल की जरूरत होगी.

सुझाव में कहा गया है कि एडवाइजरी काउंसिल में सभी समुद्री राज्यों को शामिल किया जाना चाहिए. समुद्र और उससे जुड़े काम को देखने वाली एजेंसियों को भी एडवाइजरी काउंसिल में शामिल किया जाना चाहिए. इससे गहरे समुद्र में मछली पालन के काम में तेजी आएगी. इस पेशे में लगे लोगों की कमाई बढ़ेगी.

MORE NEWS

Read more!