Fish Care: सर्दियों में मछलियों का वजन बढ़ाना है तो जरूर करें ये 14 काम, हेल्दी भी रहेंगी 

Fish Care: सर्दियों में मछलियों का वजन बढ़ाना है तो जरूर करें ये 14 काम, हेल्दी भी रहेंगी 

Fish Care मछलियों की ठंड दूर करने के लिए मछली पालक हर रोज सुबह के वक्त मछलियों को ठंडे पानी से नहलाते हैं. फिशरीज एक्सपर्ट की मानें तो इसी तरह के कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर सर्दियों के मौसम में मछलियों को बीमारियों से दूर रखकर उनकी अच्छी ग्रोथ बढ़ाई जा सकती है. 

ठंड में मछलियों का ऐसे रखें ध्यानठंड में मछलियों का ऐसे रखें ध्यान
नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Dec 05, 2025,
  • Updated Dec 05, 2025, 5:31 PM IST

Fish Care ठंडे पानी का असर मछलियों पर भी होता है. मछलियों की ग्रोथ धीमी हो जाती है और बीमारी भी लग जाती है. आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा मजाक है, 24 घंटे पानी में रहने वाली मछलियां ठंडे पानी से कैसे परेशान हो सकती हैं. लेकिन ये 100 फीसद सच है. फिशरीज एक्सपर्ट की मानें तो तालाब में पलने वाली मछलियां भी ठंडे पानी से बीमार होती हैं. मछलियां तनाव में आ जाती हैं. मछलियां ठंड से बचने के लिए तालाब में अपनी रहने की जगह बदल लेती हैं. क्योंकि ठंड का सीधा असर तालाब के पानी में घुलनशील आक्सीजन पर भी पड़ता है. पानी की ठंड बढ़ते ही आक्सीजन भी कम हो जाती हैं. मछलियों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है. 

कई बार तो कम आक्सीजन के चलते मछलियां मरने भी लगती हैं. क्योंकि नदी, समुद्र और झील का पानी चलता हुआ होता है, इसलिए दिसम्बर-जनवरी में भी इनका पानी सामान्य रहता है. लेकिन तालाब का रुका हुआ पानी जल्दी ठंडा हो जाता है. जिसके चलते मछलियां परेशानी में आकर बीमार तक हो जाती हैं. ऐसे में मछली पालक तालाब में कई तरह की दवाईयों का छिड़काव भी करते हैं. 

तालाब के पानी को ऐसे करें सामान्य 

फिशरीज एक्सपर्ट का कहना है कि असल में होता ये है कि तालाब का पानी रुका हुआ होता है, जिसके चलते सर्दी के मौसम में यह जल्दी ठंडा हो जाता है. ज्यादातर तालाब खुले में होते हैं तो पानी ठंडा हो जाता है. ठंडे पानी से मछलियों को परेशानी होने लगती है. ऐसे में सुबह-शाम मछलियों को पम्प की मदद से अंडर ग्राउंड वाटर से नहलाया जाता है. जमीन से निकला पानी गुनगुना होता है. इसलिए तालाब के ठंडे पानी में मिलकर यह पूरे पानी को सामान्य कर देता है. दिसम्बर से जनवरी के दौरान जब भी ऐसा लगता है कि तालाब का पानी कुछ ज्यादा ही ठंडा हो रहा है तो उसमे जमीन से निकला पानी मिला दिया जाता है. लेकिन बड़े तालाब में जमीन से निकला पानी मिलाना आसान नहीं होता है. इसलिए बड़े तालाबों में जाल डालकर उस पानी में उथल-पुथल कर काफी हद तक सामान्य कर दिया जाता है. 

सर्दियों में तालाब की ऐसे करें देखरेख 

  • तालाब के पानी की गुणवत्ता को बनाए रखें.
  • तालाब से पत्तियों-मलबे को हटाने के लिए जाल का इस्तेमाल करें.
  • तालाब का पानी साफ रखने से मछलियों को फायदा होता है.
  • तालाब के पानी की सतह पर बर्फ ना जमने दें. 
  • तालाब का पानी बहुत ज्यादा ठंडा होने से रोकने लिए एरियेटर का इस्तेमाल करें.
  • सर्दियों के दौरान तालाब और उसके पानी को हमेशा साफ रखें. 
  • पानी के फिल्ट्रेशन सिस्टम को एक्टिव रखें. 
  • ट्यूबवेल या पंपसेट से तालाब में पानी री साइकिल करें. 
  • पानी री साइकिल करने से नुकसानदायक गैसों को रोका जा सकता है.
  • कभी भी तालाब में ऑक्सीजन की कमी न होने दें. 
  • ऐसी मछली का पालन करें जो तालाब की बाहरी सतह पर भी जिंदा रह सके.
  • सर्दियों में मछलियां कमजोर हो जाती हैं. 
  • सर्दी में मछलियों की पाचन क्रिया ठीक से काम नहीं करती है. 
  • सर्दी में मछलियों की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है.

ये भी पढ़ें-  मीट उत्पादन में 5वीं से 4 पोजिशन पर आया भारत, दूध-अंडे में पहले-दूसरे पर बरकरार

ये भी पढ़ें-  जरूरत है अंडा-चिकन को गांव-गांव तक पहुंचाकर नया बाजार तैयार किया जाए-बहादुर अली

MORE NEWS

Read more!