
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भरोसा जताया कि पूरे देश में सर्कुलर इकोनॉमी मॉडल लागू होने से अगले पांच सालों में डेयरी किसानों की इनकम 20 परसेंट बढ़ जाएगी. शाह गुजरात के वाव-थराद जिले के सानदार गांव में बनास डेयरी के बायो-CNG और फर्टिलाइजर प्लांट के उद्घाटन और मिल्क पाउडर प्लांट के भूमि पूजन के मौके पर पशुपालकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने डेयरी सेक्टर में सर्कुलर इकोनॉमी का मॉडल सफलतापूर्वक डेवलप करने के लिए बनास डेयरी के मैनेजमेंट की तारीफ़ की, जिसमें किसानों के लिए अलग-अलग तरीकों से एक्स्ट्रा इनकम जेनरेट करना शामिल है, जैसे कि गाय के गोबर को बायोगैस और बायो-फर्टिलाइज़र में बदलना.
शाह ने बताया कि वह बनास डेयरी के सर्कुलर इकोनॉमी मॉडल को समझने के लिए कई सांसदों को बनासकांठा लाए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक, हमारी कोऑपरेटिव डेयरियों को किसानों से दूध खरीदने और दूध प्रोडक्ट्स बेचकर होने वाली इनकम को वापस देने में बहुत बड़ी सफलता मिली है. अब, सर्कुलर इकोनॉमी पर फोकस करने का समय आ गया है. किसानों से मिलने वाले गोबर से बनने वाली बायोगैस और खाद को बेचकर डेयरी से होने वाली इनकम में से आपको आपका हिस्सा मिलेगा. मंत्री ने कहा कि इस सर्कुलर इकोनॉमी मॉडल को पूरे देश में लागू करने का एक पक्का प्लान शाम को बनासकांठा में सांसदों की मीटिंग में सामने आएगा.
शाह ने यह भी बताया कि सभी बड़ी कोऑपरेटिव डेयरियों के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जनवरी 2026 में बनास डेयरी का दौरा करेंगे ताकि डेयरी द्वारा शुरू की गई पहलों के बारे में और जान सकें. बनास डेयरी को एशिया की सबसे बड़ी डेयरी माना जाता है, जिसका टर्नओवर 24,000 करोड़ रुपये है.
अमित शाह ने कहा कि पनीर और दही जैसे आम दूध प्रोडक्ट्स के अलावा, कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनकी पूरी दुनिया में डिमांड है, लेकिन वे भारत में नहीं बनते हैं. अगर हम उन प्रोडक्ट्स पर ध्यान दें, तो डेयरी किसान एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है जिसमें डेयरी को इस सर्कुलर इकोनॉमी मॉडल को अपनाने के लिए ज़रूरी फाइनेंस और टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसमें नैचुरली मरे हुए जानवरों की खाल से लेदर प्रोडक्शन भी शामिल है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए तीन कोऑपरेटिव और डेयरी सेक्टर के लिए तीन कोऑपरेटिव बनाए हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि सर्कुलर इकॉनमी अगले पांच सालों में डेयरी किसानों की इनकम 20 परसेंट बढ़ाएगी. शाह ने कहा कि उनके मंत्रालय और केंद्र सरकार ने डेयरी सेक्टर में सर्कुलर इकॉनमी मॉडल को लागू करने के लिए डिटेल में प्लानिंग की है.
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भरोसा जताया कि 'व्हाइट रिवॉल्यूशन 2.0' पहल के तहत PM मोदी द्वारा तय किए गए लक्ष्य सामूहिक प्रयासों से हासिल किए जाएंगे. इस मौके पर, शाह ने गुजरात के इस सूखे इलाके में डेयरी सेक्टर को मज़बूत बनाने में महिलाओं के योगदान और कोशिशों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस इलाके की महिला डेयरी किसानों ने दुनिया भर के उन NGO को एक मैसेज दिया है जो महिलाओं के सशक्तिकरण की वकालत करते हैं. बिना किसी आंदोलन के, आपने कड़ी मेहनत करके एक ऐसा सिस्टम बनाया है जहां आपकी कमाई सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा होती है.
ये भी पढ़ें-