Lumpy Skin Disease लंपी बीमारी खासतौर पर गायों के बीच फैलती है. ये एक जानलेवा बीमारी है. ये स्किन और गांठदार बीमारी है. ये संक्रमण वाली बीमारी है. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ गायों को ही होती है, भैंसों में भी ये बीमारी फैलती है. इस बीमारी की असल वजह कैप्री पॉक्स वायरस है. अभी देश के कई हिस्सों में लंपी बीमारी पैर पसार रही है. बिहार और यूपी में इसके हजारों मामले सामने आ चुके हैं. वहीं नई जानकारी के मुताबिक जोधपुर, राजस्थान में भी लंपी की चपेट में गाय आना शुरू हो गई हैं. राजस्थान से सटे हरियाणा के गांवों में भी लंपी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. नोएडा से सटे चरखी-दादरी में भी लंपी के केस सामने आ रहे हैं.
इस बीमारी की प्रमुख वजह एक्सपर्ट की मानें तो लंपी का वायरस मच्छर और मक्खी के जरिए पशुओं में फैलता है. इसलिए पशुपालकों को सलाह दी जाती है कि जब भी आसपास कहीं लंपी बीमारी फैलने लगे तो अपने पशुओं के बाड़े में खासतौर से मच्छर और मक्खि यों को कंट्रोल करना शुरू कर दें. पशुओं पर दवाई का स्प्रे करें.
पीडि़त पशु के संपर्क में मच्छर, काटने वाली मक्खी, जूं, चींचड़े और मक्खियों के आने से.
लंपी बीमारी पीडि़त पशु की लार, गांठों में पड़े मवाद, जख्म से, संक्रमित चारे और पानी से भी हेल्दी पशु में फैल सकता है.
पीडि़त पशुओं के संपर्क में आने वाले इंसानों के इधर-उधर आने-जाने से भी लंपी बीमारी फैलती है.
ये भी पढ़ें-Water Usage: अंडा-दूध, मीट उत्पादन पर खर्च होने वाले पानी ने बढ़ाई परेशानी, जानें कितना होता है खर्च
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...