Goat Farming: 10 बकरियों से शुरू कर सकते हैं बकरी पालन का काम, खर्च और कमाई का फॉर्मूला समझिए

Goat Farming: 10 बकरियों से शुरू कर सकते हैं बकरी पालन का काम, खर्च और कमाई का फॉर्मूला समझिए

बीते कुछ सालों से देश में बकरी पालन तेजी से बढ़ा है. बकरी पालन कर आप दूध और मीट दो तरीके से कमाई कर सकते हैं. अगर आप पहली बार बकरी पालन करने जा रहे हैं तो 10 बकरियों से शुरुआत कर सकते हैं. इस खबर में 10 बकरियों को पालन पर आने वाला खर्च, खान-पान, रखरखाव और मुनाफे की पूरी जानकारी दी गई है.

10 बकरियों से बकरी पालन का तरीका10 बकरियों से बकरी पालन का तरीका
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Oct 23, 2024,
  • Updated Oct 23, 2024, 2:46 PM IST

पशुपालन का काम हमारे देश में पुराने समय से ही किया जाता रहा है लेकिन बीते कुछ सालों से ये लाभ का अच्छा धंधा भी बन गया है. नए-नए लोग भी पशुपालन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. आप भी पशु पाल कर कमाई करना चाहते हैं तो बकरी पालन अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बकरी पालकर आप दूध और मीट बेचकर कमाई कर सकते हैं. अगर आप पहली बार बकरी पालन कर रहे हैं तो 10 बकरियों से शुरुआत कर सकते हैं. इस खबर में 10 बकरियों से शुरुआत करने का तरीका, खर्च और कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं. 

बकरी पालन की शुरुआत का तरीका

बकरी पालन दोहरे लाभ का धंधा है, इसे पालकर अच्छी कमाई की जा सकती है. बकरी पालन से पहले हमें उसकी बारीकियां जान लेना बहुत जरूरी है. आप किसी पुराने पशु पालक या गोट फार्म से अच्छी नस्ल वाले पशु खरीद सकते हैं. बीटल, जमुनापारी और सिरोही नस्ल की बकरियों से शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप 10 बकरियों से शुरुआत करने जा रहे हैं तो 08 बकरियां और 02 बकरों का होना जरूरी है. इसके लिए कम से कम 10*30 फीट लंबा चौड़ा वाला एक शेड बनाना होगा. 

शेड में होनी चाहिए ये सुविधाएं

बकरियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता थोड़ा कमजोर होती है, इसलिए इनका रखरखाव और इनके खान-पान में विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. आपको बता दें कि इनके शेड में साफ-सफाई बनी रहनी चाहिए, किसी भी तरह की गंदगी या पानी अधिक समय तक ना रहे, बकरियों के शेड की फर्श कंक्रीट वाली ना बनाएं, मिट्टी की फर्श पर बकरियां अधिक सहज महसूस करती है. बांधने के अलावा बकरियों के घूमने और चरने के लिए भी खाली मैदान का होना जरूरी है. इसके साथ ही बकरियों के शेड में 24 घंटे साफ और ताजे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: Dairy Business: सिर्फ एक लाख रुपये से शुरू कर सकते हैं डेयरी, जानिए कम बजट में तगड़ी कमाई का फॉर्मूला

ऐसा रखें बकरियों का खान-पान

बकरियों को भूखा बिल्कुल ना रहने दें. इनको कम से कम तीन टाइम अच्छा आहार देना बहुत जरूरी है. बकरियों के खाने में हरा चारा, सूखा चारा और कम से कम 250 ग्राम दाने प्रति बकरी के हिसाब से आहार देना चाहिए. इन सबके साथ ही नीम, जामुन और गिलोय की पत्तियां भी बकरियों को खूब पसंद है. आपको बता दें कि बकरियों को तोड़कर पत्ते ना दें, बकरियों को पीछे की दोनों टांगों के सहारे खड़े होकर खुद से पत्तियां तोड़कर खाना अधिक पसंद होता है. 

10 बकरियों को पालने का खर्च 

एक बकरी की औसत कीमत तीन हजार रुपये मानें तो 10 बकरियों को खरीदने में 30 हजार या इससे थोड़ा सा अधिक खर्च आएगा. अगर आपके पास इनको बांधने की व्यवस्था पहले से ही है तो आप शेड का खर्च बचा सकते हैं, नहीं तो 10 बकरियों के लिए शेड बनवाने में भी लगभग 40-50 हजार रुपये का खर्च आ सकता है. इन सबके अलावा बकरियों को खिलाने का महीने भर का खर्च लगभग 10 हजार के करीब होता है. कुल मिलाकर 10 बकरियों से शुरुआत करना चाहते हैं तो कम से कम डेढ़ लाख का बजट बना कर चलें. 

बकरी पालन से कमाई का तरीका

बकरी पालन कर दूध और मीट दो तरीके से कमाई की जा सकती है. कोई भी बकरी लगभग 150 दिन में पहली बार बच्चा देने लायक हो जाती है. एक बकरी एक बार में तीन से चार बच्चे दे सकती है. अगर आप 10 बकरियों से शुरुआत करने जा रहे हैं तो खान-पान का खर्च काटकर साल में 70-80 हजार का मुनाफा कमा सकते हैं. 

MORE NEWS

Read more!