Goat Farming Loan: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही सब्सिडी की सुविधा, इन बैंकों से ले सकते हैं लोन

Goat Farming Loan: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही सब्सिडी की सुविधा, इन बैंकों से ले सकते हैं लोन

किसान और पशुपालक के आर्थिक हालातों को सुधारने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें इन्हें कृषि कार्यों के तहत सब्सिडी व लोन की सुविधा देती आ रही हैं. आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों को बकरी पालन के लिए 1 से 25 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा दे रही है.

बकरी पालन के लिए सरकार दे रही सब्सिडीबकरी पालन के लिए सरकार दे रही सब्सिडी
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Aug 11, 2023,
  • Updated Aug 11, 2023, 9:45 AM IST

भारत में पशुपालन का एक रोजगार का अहम हिस्सा माना जाने लगा है. किसान अतिरिक्त आम्दानी के लिए खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन भी कर रहे हैं ताकि आर्थिक स्थिति को सुधार जा सके. ऐसे में अधिकतर किसान गाय या भैंस पालन करते आ रहे हैं. लेकिन, आपको बता दें कि अब किसान बकरी पालन (goat farming) कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ग्रामीण इलाकों में बकरी पालन (goat farming) का रोजगार सदियों से चला आता रहा है. ऐसे में अगर आप भी बकरी पालन (goat farming) कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें बकरी पालन (goat farming) के लिए अब सरकार भी किसानों की मदद कर रही है.

ऐसे में अब पैसों की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. बकरी पालन (goat farming) के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी और लोन की भी सुविधा भी दे रही है. वो कैसे आइये जानते हैं:

किसानों को सरकार दे रही सब्सिडी

किसान और पशुपालक के आर्थिक हालातों को सुधारने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें इन्हें कृषि कार्यों के तहत सब्सिडी व लोन की सुविधा देती आ रही हैं. आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों को बकरी पालन (goat farming) के लिए 1 से 25 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा दे रही है. अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें: Goat Farming: बरसात में बकरियों को बीमारी से बचाने को लगवाएं ये टीके, देखें चार्ट

बकरी पालन के लिए लोन लेने की पात्रता

  • आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच की होनी चाहिए.
  • गोट फार्म खोलने के लिए आपको 20 बकरी और 1 बकरा के समीकरण के साथ चलना होगा.
  • बकरी पालन (goat farming) के लिए आपके पास 0.25 एकड़ जमीन होना चाहिए.
  • जहां आप बकरी पालन के लिए फार्म खोलना चाहते हैं तो वहां का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है.
  • इसके आलवा आपके पास लोन से जुड़े सभी जस्तावेज होने चाहिए. जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबूक आदि.

लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • बकरी पालन (goat farming) के लिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कैन्सल चेक, निवास प्रमाण पत्र, परियोजना प्रस्ताव, अनुभव प्रमाण पत्र, आयकर रिटर्न, भूमि दस्तावेज.
  • इन बैंको से ले सकते हैं लोन 
  • बकरी पालन (goat farming) के लिए पशुपालक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक, नागरिक बैंक, ग्रामीण विकास बैंक, राज्य सहकारी कृषि आदि से लोन ले सकते हैं.
  • इसके अलावा किसानों को मुर्गी पालन, भेड़ पालन और अन्य रोजगार के लिए भी सरकार आर्थिक मदद दे रही है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

MORE NEWS

Read more!