Seafood Export: टैरिफ बढ़ा तो मंत्रीजी को सीफूड के लिए याद आए नए बाजार, एक्सपोर्टर से की ये अपील 

Seafood Export: टैरिफ बढ़ा तो मंत्रीजी को सीफूड के लिए याद आए नए बाजार, एक्सपोर्टर से की ये अपील 

Seafood Export Issue अमेरिका ने पहले एक अगस्त से 25 फीसद टैरिफ बढ़ा दिया. फिर कुछ दिन बाद पेनल्टी के तौर पर 25 फीसद टैरिफ और बढ़ा दिया. जिसके चलते सीफूड एक्सपोर्ट में शामिल झींगा सबसे ज्यादा खतरे में आ गया है. क्योंकि नौ लाख टन झींगा उत्पादन में से सात लाख टन तो एक्सपोर्ट होता है. 

हाईलैंड ग्रुप ने ओडिशा के अपने 60 एकड़ के झींगा फार्म को बढ़ाकर 200 एकड़ करने की योजना है. हाईलैंड ग्रुप ने ओडिशा के अपने 60 एकड़ के झींगा फार्म को बढ़ाकर 200 एकड़ करने की योजना है.
नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Aug 12, 2025,
  • Updated Aug 12, 2025, 12:42 PM IST

Seafood Export Issue अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद से सीफूड पर तलवार लटक रही है. अमेरिका सीफूड में सबसे ज्यादा झींगा खरीदता है. एक अगस्त के बाद से कोई नया ऑर्डर नहीं मिला है. बढ़े टैरिफ के बाद से आई परेशानी से निपटने के लिए ही 11 अगस्त को नई दिल्ली में केन्द्र सरकार ने सीफूड एक्सपोर्टर को बातचीत के लिए बुलाया था. जहां सरकार ने सीफूड के लिए नए बाजार तलाशने की बात कही है. वहीं घरेलू बाजार में भी संभावनाए तलाशने का जिक्र किया गया है. नए बाजार के लिए सात देशों के नाम सुझाए गए हैं. साथ ही सीफूड एक्सपोर्ट में वैल्यू एडेड प्रोडक्ट बढ़ाने का सुझाव भी दिया गया है. 

सीफूड एक्सपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन क्या बोले? 

  • इंडियन सीफूड एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए वैल्यू एडेड प्रोडक्ट पर जोर दिया. 
  • मछली पालन में चल रही सरकारी स्कीम और एक्टीविटी के बारे में बताया. 
  • बेहतर बाजार संपर्क के लिए सिंगल विंडो के बारे में जानकारी दी. 
  • हाई लेवल के मरीन और विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में मछली पालन की मजबूती पर जोर दिया. 
  • टैरिफ की चुनौतियों से निपटने में MPEDA की भूमिका के बारे में बताया. 
  • एक्सपोर्टर को भरोसा दिलाया कि एक्सपोर्ट को मजबूत करने के लिए सरकार साथ है. 

किसने कही नए बाजार तलाशने की बात?

  • केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने नए बाजार तलाशने की बात कही है. 
  • केन्द्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन ने घरेलू बाजारों को मजबूत करने पर जोर दिया है. 
  • प्रो. बघेल ने देश के बड़े फिशरीज संसाधनों पर रोशनी डाली. 
  • निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक्सपोर्टर से इनका फायदा उठाने की बात कही. 
  • वैश्विक बाजार जोखिमों को कम करने के लिए नए बाजारों की पहचान और उनका दोहन करने पर जोर दिया. 
  • सीफूड वैल्यू चेन को मजबूत करने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने की अपील की. 
  • जॉर्ज कुरियन ने सीफूड के लिए "वोकल फॉर लोकल" को दोहराया. 
  • टैरिफ की चुनौतियों से निपटने के लिए घरेलू बाजारों को मजबूत करने पर जोर दिया. 
  • घरेलू बाजार से मछुआरों और किसानों के लिए नए अवसर पैदा होंगे.

फिशरीज सेक्रेटरी ने क्या सुझाव दिए? 

  • फिशरीज सेक्रेटरी डॉ. अभिलक्ष लिखी ने कुछ सुझाव दिए हैं. 
  • सीफूड एक्सपोर्ट में वैल्यू एडेड प्रोडक्ट सिर्फ 10 फीसद ही है. 
  • सीफूड एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए वैल्यू एडेड प्रोडक्ट को 30 से 60 फीसद करना होगा. 
  • झींगा की व्हाइटलेग वैराइटी पर ज्यादा निर्भरता चिंताजनक है. 
  • पोस्ट हार्वेस्ट के बाद होने वाले नुकसान को कम करने की जरूरत पर जोर दिया. 

सरकार और एक्सपोर्टर के बीच और क्या बातचीत हुई? 

  • चीन जैसे प्रतिस्पर्धी देशों द्वारा कड़े प्रोत्साहनों की पेशकश को खतरा बताया. 
  • अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में टैरिफ की परेशानियों पर बात की. 
  • यूरोपीय संघ जैसे हाई वैल्यू वाले बाजारों तक पहुंचाने के लिए डॉक्यूमेंटेशन की परेशानी. 
  • रेनबो ट्राउट जैसे खास प्रोडक्ट के लिए कोल्ड चेन और प्रोसेसिंग के ढांचे में कमियों को बताया. 
  • बड़े निर्यातकों को योजना के लाभ देने पर बात हुई. 
  • वैल्यू एडेड प्रोडक्ट को प्रोत्साहन देने पर बात हुई. 
  • वैश्विक खरीदारों के साथ बी2बी संपर्क को आसान बनाने की मांग हुई. 
  • एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए वैकल्पिक बाज़ारों, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, रूस और चीन और दक्षिण कोरिया की क्षमता, मध्य पूर्व की बढ़ती मांग पर चर्चा की. 

ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...

ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल 

MORE NEWS

Read more!