Goat Farming In Bihar: बेरोजगारी खत्म करेगी बकरी! पशुपालन पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दे रही सरकार

Goat Farming In Bihar: बेरोजगारी खत्म करेगी बकरी! पशुपालन पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दे रही सरकार

बिहार बकरी पालन योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना के तहत राज्य सरकार नागरिकों को बकरी पालन के लिए बकरी फार्म खोलने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. यह योजना बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है. बिहार बकरी पालन योजना का लाभ राज्य के बेरोजगार नागरिकों के साथ-साथ किसान भी उठा सकते हैं.

बकरी पालन पर बिहार सरकार दे रही अनुदानबकरी पालन पर बिहार सरकार दे रही अनुदान
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Feb 07, 2024,
  • Updated Feb 07, 2024, 12:15 PM IST

आज के समय में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. जिससे ना सिर्फ आम जनता बल्कि सरकार भी परेशान है. आम जनता सरकार से लगातार रोजगार देने की मांग कर रही है. तो वहीं सरकार भी लगातार इस प्रयास में लगी है कि कैसे बेरोजगारी दर को कम किया जाए. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का फैसला किया है. आपको बता दें बिहार सरकार बकरी पालन का रोजगार शुरू करने के लिए यहां के युवाओं को 50 से 60 प्रतिशत कि सब्सिडी दे रही है. जिसकी मदद से ना सिर्फ बेरोजगारी कर होगी बल्कि राज्य में रोजगार का अवसर भी पैदा होगा. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

बकरी पालन पर सरकार दे रही अनुदान

बिहार बकरी पालन योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना के तहत राज्य सरकार नागरिकों को बकरी पालन के लिए बकरी फार्म खोलने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. यह योजना बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है. बिहार बकरी पालन योजना का लाभ राज्य के बेरोजगार नागरिकों के साथ-साथ किसान भी उठा सकते हैं. आपको बता दें इस योजना के लिए अनुदान राशि भी तय की गई है. जिसके तहत सामान्य वर्ग के लोगों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है. वहीं एससी,एसटी और पिछड़े वर्ग के लोगों को 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Goat Farming: रेडियो पाठशाला सिखाएगी कैसे करें वैज्ञानिक बकरी पालन, चार स्टेशन करेंगे प्रसारित 

बकरी फार्म खोलने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

बकरी फार्म खोलने के लिए बिहार सरकार 10 बकरी + 1 बकरी, 20 बकरी + 1 बकरी, 40 बकरी + 1 बकरी के आधार पर 2.45 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करती है. इनमें से सामान्य जाति के लोगों को सरकार द्वारा 50% अनुदान प्रदान किया जाता है. तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को 60% अनुदान प्रदान किया जाता है. बिहार बकरी पालन योजना के संचालन के लिए बिहार सरकार द्वारा 2 करोड़ 66 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक नागरिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बकरी फार्म खोलने के लिए अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं.

बकरी फार्म खोलने पर कितना मिलेगा अनुदान

श्रेणीबकरी फार्म की क्षमताअनुमानित लागत राशिअनुदानअधिकतम अनुदान की राशि
सामान्य जाति20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+2 बकरा2 लाख रुपए 4 लाख रुपए50%  1 लाख रुपए 2 लाख रुपए
अनुसूचित जाति20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+1 बकरा2 लाख रुपए 4 लाख रुपए60%1 लाख रुपए 2 लाख रुपए
अनुसूचित जनजाति20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+1 बकरा2 लाख रुपए 4 लाख रुपए60%1 लाख रुपए 2 लाख रुपए

MORE NEWS

Read more!