Dairy Conference: गांव में परचून की दुकान से बेहतर है एक भैंस पालना, डेयरी कांफ्रेंस में बोले एक्सपर्ट 

Dairy Conference: गांव में परचून की दुकान से बेहतर है एक भैंस पालना, डेयरी कांफ्रेंस में बोले एक्सपर्ट 

पशुपालकों को दुधारू पशुओं की पहचान करनी होगी. बीमारी से बचाने के लिए अलर्ट रहते हुए वक्त से इलाज कराना होगा. टेक्नोलॉजी को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करना होगा. मुनाफा कमाने के लिए सिर्फ दूध बेचकर ही काम नहीं चलेगा, दूध से दूसरे प्रोडक्ट दही, घी-मक्खन भी बनाने होंगे. 

Murrah BuffaloMurrah Buffalo
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Mar 08, 2025,
  • Updated Mar 08, 2025, 7:58 AM IST

भैंस पशुपालक का भविष्य है. गांव में एक परचूनी की दुकान चलाने से अच्छा है कि एक भैंस पाल ली जाए. एक भैंस से रोजाना जितनी इनकम होगी उतनी दुकान से भी नहीं होगी. ऐसे ही भैंसों में मुर्रा नस्ल की भैंस को ब्लैक गोल्ड नहीं कहा जाता है. सिर्फ मुर्रा ही नहीं नीली रावी भैंस भी ब्लैक गोल्ड है. ये कहना है सेंट्रल बफैलो रिसर्च इंस्टीट्यूट, हिसार, हरियाणा के पूर्व डायरेक्टर डीके दत्ता का. सात मार्च को डेयरी कांफ्रेंस में चर्चा के दौरान उन्होंने ये बात कही. 

किसान तक से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि भैंस पशुपालक का चलता-फिरता एटीएम है. आज सड़कों पर और खेतों में गाय छुट्टा घूमती हुई दिख जाएगी, लेकिन तलाशने पर भी एक भी भैंस आपको छुट्टा घूमती हुई नहीं मिलेगी. गौरतलब रहे इंडियन डेयरी एसोसिएशन की ओर से पटना, बिहार में 51वीं डेयरी कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. 

इसलिए गाय के मुकाबले बेहतर है भैंस 

टीके दत्ता का कहना है कि पशुपालन के लिए भैंस को गाय से बेहतर बताने के कई कारण हैं. जैसे भैंस में मादा और नर दोनों ही काम के हैं. मादा हो तो खूब दूध देती है. नर हो तो एक-डेढ़ साल का बेच दो अच्छे पैसे मिलते हैं. नर को ब्रीडर बनाओ तो वो भी मुनाफा कमाता है. इतना ही नहीं गाय के मुकाबले भैंस का दूध महंगा बिकता है. भैंस दूध देना बंद कर दे तब भी 35 से 40 हजार रुपये की बिक जाती है. इतना ही नहीं जब भी पैंसों की जरूरत हो तो भैंस को आप बड़ी ही आसानी से बेच सकते हैं. जबकि गाय के साथ ऐसा नहीं है. आज सेक्स सॉर्टेड सीमन का इस्तेमाल कर गाय से नर का जन्म रोका जा रहा है. सिर्फ दुधारू गाय ही बिकती है. गाय दूध देना बंद कर दे तो कोई खरीदार नहीं है. खेतों और सड़कों पर गाय छुट्टा घूम रही हैं. 

मुर्रा से कम नहीं है नीली रावी 

टीके दत्ता का कहना है कि आज देशभर में मुर्रा नस्ल की भैंस बहुत पसंद की जा रही है. मुर्रा भैंस को ब्लैक गोल्ड भी कहा जाता है. लेकिन एक और दूसरी नस्ल नीली रावी भी है जो किसी तरह मुर्रा से कम नहीं है. लेकिन ये पूरी तरह से काली नहीं है तो पशुपालक इसमे रूचि नहीं दिखाते हैं. जबकि ज्यादा दूध देने के मामले में ये अच्छी भैंस है. आपको बता दें कि पंजाब में गाय-भैंस की होने वाली प्रतियोगिताओं में मुर्रा के अलावा नीली रावी ही शामिल होती है. इसके अलावा कोई नस्ल वहां नहीं आती है. इसलिए नीली रावी के पालन पर भी जोर देना चाहिए.  

ये भी पढ़ें- Dairy Conference: ‘घी पर टैक्स तो कैसे बढ़ेगी डेयरी, शायद ये बात हम सरकार को समझा नहीं पा रहे’

ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड  

MORE NEWS

Read more!