Online Fish: ONDC पर ऑनलाइन बिक रही मछली, रेडी टू ईट और रेडी टू कुक को मिलेगा बढ़ावा

Online Fish: ONDC पर ऑनलाइन बिक रही मछली, रेडी टू ईट और रेडी टू कुक को मिलेगा बढ़ावा

फिश सेक्टर में 2014-15 के बाद 11 फीसद की दर से बढ़ोतरी हो रही है. ये बढ़ोतरी देशभर में फैले मछुआरों, 2000 से ज्यादा मछली किसान उत्पादक संगठनों (एफएफपीओ), सहकारी समितियों के चलते हुई है. इन्हें एक प्लेटफार्म पर लाने के मकसद से ही ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की शुरुआत की गई है. 

मछली पालनमछली पालन
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Feb 27, 2025,
  • Updated Feb 27, 2025, 3:21 PM IST

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) मछली पालकों के लिए एक नया बाजार साबित हो रहा है. यही वजह है कि बड़ी तेजी से मछली पालक ओएनडीसी पर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. डिमांड आने पर ऑनलाइन मछली बेच रहे हैं. ओएनडीसी का एक बड़ा फायदा ये हो रहा है कि मछली पालन सीधे उपभोक्ता को मछली बेचकर अच्छे दाम कमा रहे हैं. वहीं मछली खरीदार को ताजा मछली मिल रही है. ओएनडीसी की शुरुआत केन्द्रीय मत्स्य मंत्रालय के सहयोग से हुई है. बीते साल फरवरी में केन्द्रीय मत्स्य पालन मंत्री ने इसकी शुरुआत की थी. 

अभी तक मछली पालन करने वालों और मछली पकड़ने वाले मछुआरा समुदाय की शिकायत ये थी कि उन्हें उनकी मछली का पूरा दाम नहीं मिल पाता है. वहीं बाजार में दुकानदार और ग्राहक की शि‍कायत ये होती है कि उन्हें ताजा मछली नहीं मिल रही है. खास बात ये भी है कि इस योजना की मदद से मछली खाने के शौकीनों को अलग-अलग वैराइटी की ताजा मछली बाजार में खाने को मिलेगी. वहीं मछली का घरेलू बाजार भी बढ़ेगा. 

10 से ज्यादा राज्य के मछली पालक ONDC पर बेच रहे मछली

केन्द्रीय मत्स्य पालन मंत्रालय से जुड़े जानकारों की मानें तो मछली पालन से जुड़े करीब 35 एफएफपीओ पहले ही ओएनडीसी के नेटवर्क पर शामिल हो चुके हैं. ये सभी आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के हैं. ओएनडीसी की मदद से मत्स्य पालन विभाग का मकसद मछली पालकों को एक डिजिटल प्लेटफार्म देना है. पारंपरिक मछुआरों, मछली किसान उत्पादक संगठनों और मत्स्य पालन क्षेत्र के कारोबारियों को ई-मार्केट प्लेस की मदद से अपने प्रोडक्ट को खरीदने और बेचने के लिए जागरुक बनाना भी है. ओएनडीसी ई-मार्केटिंग का एक अनूठा मंच है जो मछुआरों, मछली किसानों, एफएफपीओ, स्वयं सहायता समूहों और अन्य मछुआरा सहकारी समितियों को जोड़कर मत्स्य पालन क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

रेडी टू ईट और रेडी टू कुक को भी मिलेगा बढ़ावा 

ओएनडीसी के साथ मिलकर मत्स्य पालन विभाग की कोशिशों के चलते इस पहल से मछली पालन से जुड़े वैल्यू एडेड प्रोडक्ट को बढ़ावा देने में भी ये प्लेटफार्म सहायता देगा. रेडी टू ईट और रेडी टू कुक को बढ़ावा मिलेगा. घरेलू मछली की खपत बढ़ाने और मछली उत्पादों को खरीदने और बेचने के लिए सभी पारंपरिक मछुआरों, एफएफपीओ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की डीओएफ की इस पहल से घरेलू मछली की खपत को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड  

ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट

 

MORE NEWS

Read more!