एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो जुगाली करने वाले सभी छोटे-बड़े पशुओं के लिए हरा चारा बहुत जरूरी है. खास बात ये है कि हर मौसम का हरा चारा पशुओं में बहुत सारे मिनरल्स की कमी को पूरा करता है. यहां तक की गर्मियों में पानी की कमी को भी हरा चारा काफी हद तक पूरा करता है. हालांकि मिनरल मिक्चर (दाना) और सूखा चारा भी पशुओं के लिए उतना ही जरूरी है, लेकिन हर किसी की मात्रा तय है. अगर उससे ज्यादा या कम पशुओं को खिलाया तो उसके नुकसान भी सामने आते हैं.
इस खबर में हम आपको ऐसे ही हरे दलहनी चारे के बारे में बताने जा रहे हैं. एनिमल एक्सापर्ट की मानें तो सीजन में ज्यांदा हरा चारा होने पर पशुपालक मिनरल्सा और सूखे चारे की कमी कर जयादा से ज्याेदा दलहनी चारा पशुओं को खिलाने लगते हैं. हालांकि ऐसा करने से पशुओं को पेट की परेशानी अफरा होने लगती है.
ये भी पढ़ें: एक जरा सी लापरवाही ले रही सैकड़ों गायों की जान, पशुपालक जान लें वजह और बचाव का तरीका
एनिमल एक्सपर्ट निर्वेश शर्मा का कहना है कि पशु कौनसा है और उसकी उम्र कितनी है, ये सब बातें देखने के बाद ही उसे हरा, सूखा चारा और दाना खाने को दिया जाता है. इसलिए दाने की जगह दलहनी हरा चारा खिलाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें की उसकी मात्रा ज्यादा ना हो जाए. अगर ज्याादा हरा चारा खाने से पशु को दस्त हो जाएं तो फौरन ही डाक्टर की सलाह लें. पेट में अफरा हो तो बड़े पशु को 500 ग्राम सरसों के तेल में 50 ग्राम तारपीन का तेल मिलाकर पिलाएं. लेकिन, अगर दलहनी हरा चारा थोड़ा सुखाकर खिलाया जाए तो वो नुकसान नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: Feed-Fodder: भैंस को दाना-चारा खिलाते वक्त रखें इन 16 बातों का ख्याल, पढ़ें CIRB की रिपोर्ट
डेयरी एक्सपर्ट चरन जीत सिंह ने किसान तक को बताया कि हरे चारे में नमी की मात्रा काफी होती है. पशु जब इस दौरान हरा चारा ज्यादा खाता है तो उसे डायरिया समेत और भी दूसरी बीमारी होने का खतरा बना रहता है. इतना ही नहीं उस चारे में मौजूद नमी के चलते ही दूध की क्वालिटी पर भी असर आ जाता है. इसलिए ये बेहद जरूरी है कि जब हमारा पशु हरा चारा खा रहा हो या बाहर चरने के लिए जा रहा हो तो हम पहले उसे सूखा चारा और थोड़ा बहुत मिनरल्स जरूर दें. सूखा चारा खूब खिलाने से हरे चारे में मौजूद नमी का स्तर सामान्य हो जाता है. वहीं मिनरल्स देने से दूध में फैट और दूसरी चीजों का स्तर भी बढ़ जाता है और दूध की क्वालिटी खराब नहीं होती है.