
Kadaknath Egg Price अंडा खराब हो तो कैसे पहचाने, एक हेल्दी अंडे की पहचान क्या है इसका भी कोई आसान तरीका नहीं है. किस तरह का अंडा हमे खरीदना चाहिए और कैसा नहीं इसे लेकर भी कोई गाइड लाइन नहीं है. हम दुकान पर जाकर कहते हैं भइया 10 अंडे देना, दुकानदार ने 10 अंडे पैक किए और हम घर लेकर आ गए. उसमे कोई एक छोटा है, कोई बड़ा है. अंडे का कोई पैमाना बाजार में प्रचालित नहीं है. सिवाय इसके कि एक गिलास पानी में अंडे को डुबोकर चेक कर लें. यही वजह है कि वजन में कम होने के बाद भी कड़कनाथ मुर्गी का अंडा सर्दियों में 20 से 25 रुपये तक का एक बिक जाता है.
हालांकि इसके पीछे उसकी खूबियां भी हैं. जबकि पोल्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक हेल्दी अंडे की जांच का एक तरीका उसका वजन भी है. वजन तय मानक के मुताबिक है तो इसका मतलब अंडा हेल्दी है. कड़कनाथ मुर्गे-मुर्गी की ऐसी नस्ल है जिसका चिकन काले रंग का होता है. वहीं अंडा गहरे ब्राउन रंग का होता है. इस नस्ल के मुर्गे-मुर्गी सिर्फ इंडिया ही नहीं चीन और इंडोनेशिया में भी पाई जाती हैं. भारत में ये मूल रूप से छत्तीसगढ़ और झारखंड में पाई जाती है.
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि कड़कनाथ मुर्गी छह महीने की उम्र पर पहला अंडा देती है. कड़कनाथ के अंडे का वजन 45 ग्राम होता है. जबकि 55 ग्राम और उससे ज्यादा वजन का अंडा ज्यादा अच्छा माना जाता है. हालांकि बाजार में सात से आठ रुपये का बिकने वाला सफेद अंडा 50 से 55 ग्राम तक का होता है. सामान्य सफेद मुर्गी जहां एक साल में 280 से लेकर 320 तक अंडे देती है, वहीं कड़कनाथ मुर्गी एक साल में 120 अंडे ही देती है. कड़कनाथ मुर्गी का अंडा बाजार में 20 से 25 रुपये का बिकता है. वजन में कम होने के बाद भी कड़कनाथ मुर्गी का अंडा इतना महंगा बिकने के पीछे एक बड़ी वजह अंडे में कम फैट और कोलेस्ट्रॉल का होना भी है.
ये भी पढ़ें- मीट उत्पादन में 5वीं से 4 पोजिशन पर आया भारत, दूध-अंडे में पहले-दूसरे पर बरकरार
ये भी पढ़ें- जरूरत है अंडा-चिकन को गांव-गांव तक पहुंचाकर नया बाजार तैयार किया जाए-बहादुर अली