7 सालों में देश से कम हुए 1 लाख 48 हजार ऊंट, सरकार ने सदन में दी जानकारी

7 सालों में देश से कम हुए 1 लाख 48 हजार ऊंट, सरकार ने सदन में दी जानकारी

7 साल में ऊंट की जनसंख्या में 1 लाख 48 हजार की कमी आई है. यह संख्या अपने आप में एक चिंता का विषय है. इस बात की जानकारी सरकार ने सदन में दी है. जिसको लेकर राजस्थान के मूल निवासियों ने भी चिंता प्रकट की है.

ऊंट की जनसंख्या में आई गिरावटऊंट की जनसंख्या में आई गिरावट
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 21, 2022,
  • Updated Dec 21, 2022, 1:34 PM IST

ऊंट की घटती जनसंख्या को लेकर सरकार ने सदन में आंकड़ा पेश किया है. जिसके अनुसार देश में पिछले 7 सालों में ऊंट की जनसंख्या में 1 लाख 48 हजार की कमी दर्ज की गयी है. यह आंकड़ा काफी बड़ा है जिसके बाद राजस्थान के मूल निवासियों ने भी इसपर अपनी चिंता जताई है. आपको बता दें ऊंट का इस्तेमाल कई अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाता है. ऐसे में इसकी जनसंख्या में आई गिरावट एक बुरी खबर है.

ऊंट का इस्तेमाल ना केवल कृषि और सिंचाई व्यवस्था में किया जाता है बल्कि कच्चा माल ढोने से लेकर देश की सुरक्षा तक में ऊंट का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. ऐसे में ऊंट की घटती जनसंख्या चिंता का कारण है. आखिर क्यों इनकी जनसंख्या में आई कमी और क्या है इसका मुख्य कारण आज हम इसपर चर्चा करेंगे. तो आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला...

ऊंट जनसंख्या में कितने की आई गिरावट

पशुधन संगणना रिपोर्ट के अनुसार, देश में ऊंट की संख्या में पिछले दो संगणनाओं की तुलना में कुल रूप से गिरावट देखी गई है. 2012 में की गई 19वीं पशुधन संगणना के अनुसार भारत में इनकी तादाद 4 लाख के करीब थी जो घटकर 2019 में सिर्फ 2.5 लाख रह गई है. जिसके साथ राजस्थान में इनकी संख्या 3.26 लाख से घटकर 2.13 लाख रह गयी. 

ऊंट की घटती जनसंख्या को लेकर सरकार ने जारी किया आंकड़ा. ये है उसका स्क्रीनशॉट (screenshot)

देश में ऊंटों की प्रजातियां

देश में ऊंटों की 9 से अधिक प्रमुख प्रजातियां पाई जाती हैं. राजस्थान के बीकानेरी, मारवाड़ी, जालोरी, जैसलमेर और मेवाड़ी प्रमुख नस्लें हैं. गुजरात की कच्छी और खराई, मध्य प्रदेश की मालवी और हरियाणा की मेवाती मौजूद हैं, लेकिन व्यावसायिक तौर पर पालन के लिए बीकानेरी और जैसलमेरी नस्ल को अधिक उपयुक्त माना गया है क्योंकि इनमें शुष्क वातावरण में रहने की जबरदस्त क्षमता होती है.

ऊंट की जनसंख्या घटने का मुख्य कारण:

  • भारत की लगभग 84% ऊंट आबादी राजस्थान में पाई जाती है. ऐसे में राजस्थान में रह रहे लोगों का ऊंट की जनसंख्या कम होने का मुख्य कारण कृषि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मिशिनीकरण का है. जिस वजह से ऊंट की उपयोगिता कम होती जा रही है.
  • पक्की सड़क और एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए लोग अब ऊंट का इस्तेमाल कम से कम करने लगे हैं.
  • राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में सिंचाई व्यवस्था की वजह से चारा उगाने वाली भूमि में कमी आई है जिसके चलते ऊंट को खिलाने के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था नहीं हो पाती है.
  • युवा पीढ़ी ऊंट पालने की जगह उच्च शिक्षा लेने के लिए बाहर की ओर पलायन करने लगे जिस वजह से भी इसमें गिरावट हुई है. 

MORE NEWS

Read more!