Egg: यूपी में दूसरे राज्यों से हर रोज आ रहे खराब अंडे! रोजाना तीन से चार करोड़ अंडों की है सप्लाई 

Egg: यूपी में दूसरे राज्यों से हर रोज आ रहे खराब अंडे! रोजाना तीन से चार करोड़ अंडों की है सप्लाई 

गर्मियों के दौरान नियमों का पालन नहीं किया जाए तो दूसरे राज्यों से यूपी में आने वाले अंडों के खराब होने की आशंका ज्यादा रहती है. क्योंकि अंडे ट्रांसपोर्ट करने के लिए एसी वैन की जरूरत होती है और साथ में अंडों पर डिटेल होना भी जरूरी है. 

केज फ्री पोल्ट्री फार्मिंग से किसान बनेंगे आत्मनिर्भर.केज फ्री पोल्ट्री फार्मिंग से किसान बनेंगे आत्मनिर्भर.
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Apr 14, 2025,
  • Updated Apr 14, 2025, 7:03 PM IST

पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो गर्मियों में भी अंडे जल्द खराब नहीं होते हैं. लेकिन जरूरत इस बात की है कि पोल्ट्री फार्म से लेकर दुकान तक और दुकान से घर आने तक कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखा जाए. बाजार में खराब अंडे न बिकें इसके लिए एक शहर से दूसरे शहर अंडे ट्रांसपोर्ट करने के नियम बनाए गए हैं. कोल्ड स्टोरेज में अंडे कैसे रखे जाएंगे इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं. ज्यादातर राज्यों ने ये नियम लागू किए हुए हैं. बिना नियम का पालन किए आप ना तो अंडे ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं और ना ही कोल्ड स्टोरेज में रख सकते हैं. 

साल 2023 में यूपी सरकार ने भी अंडों के संबंध में बने नियम लागू किए थे. लेकिन तीन महीने नियम लागू रहने के बाद गायब हो गए. नियम लागू होने के बाद सड़क और कोल्ड स्टोरेज में हो रही चेकिंग भी अब उस तरह नहीं हो रही है. जबकि पोल्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक यूपी में हर रोज दूसरे राज्यों से करीब तीन से चार करोड़ अंडे आते हैं. 

यूपी में अंडे ट्रांसपोर्ट करने को लागू हुए थे ये नियम

यूपी सरकार ने 15 अप्रैल, 2023 को न्यू‍ ऐग पॉलिसी लागू की थी. उसी साल जुलाई में इस पर ये कहकर रोक लगा दी गई कि इसका रिव्यू किया जाएगा. खासतौर पर इस पॉलिसी का संबंध अंडे ट्रांसपोर्ट करने के नियमों से था. अगर ट्रांसपोर्ट के नियमों पर गौर करें तो अंडे को पोल्ट्री फार्म से बाजार में सप्लाई करने का नियम लागू किया गया था. नियम यह था कि अगर अंडे से लदी गाड़ी 150 किमी से ज्यादा कहीं जा रही है तो वो एसी गाड़ी होनी चाहिए. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि यूपी के बाहर से जितनी गाड़ी आती हैं वो 200 किमी दूर से ही आती हैं. इतना ही नहीं यूपी के अंदर भी अगर आगरा से लखनऊ तक अंडे की गाड़ी जा रही है तो वो एसी होनी चाहिए.

कोल्ड स्टोरेज में अंडे रखने के ये थे नियम  

अंडे कोल्ड स्टोरेज में रखने के नियम भी लागू किए गए थे. नियमों के तहत कोल्ड में अंडा रखने से पहले अंडों पर ना मिटने वाली स्याही से अंडा उत्पादन की तारीख और जगह का नाम लिखना होगा. और जब अंडा कोल्ड से निकाला जाएगा तो उस दिन की तारीख भी स्याही से या स्टिकर लगाकर बतानी होगी. साथ ही कोल्ड से अंडा निकालने वाली तारीख पर यह भी बताना होगा कि कोल्ड से निकलने के कितने दिन तक अंडे को इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक हे कोल्ड से निकले अंडे ज्यादा से ज्यादा तीन दिन तक इस्तेतमाल किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

MORE NEWS

Read more!