गाय या भैंस के गर्भवती होने के साथ ही पशुपालक को एक हैल्दी बछड़े की उम्मीद हो जाती है. पशु के गर्भधारण के साथ ही वो सोचता है कि नए बछड़े के आने के साथ ही पशुओं की संख्या बढ़ने के साथ-साथ दूध उत्पादन भी बढ़ेगा. बछिया की चाहत में पशुपालक अब तो एक से दो हजार रुपये तक खर्च कर गाय-भैंस को सैक्स सॉर्टड सीमेन से गाभिन कराते हैं. जिससे सिर्फ बछिया ही होती है. लेकिन बछिया या बछड़े का जन्म इतना आसान नहीं होता है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो बछड़े के जन्म से पहले और बाद में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.
इनमे शेड के अंदर होने वाले इंतजाम से लेकर बछड़े की खुराक और उसकी हैल्थ से जुड़ी बातें भी शामिल रहती हैं. इसी को देखते हुए केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार के एनिमल साइंटिस्ट ने बछड़ों की देखभाल से जुड़े कुछ नियम भी बनाए हैं. अगर इन 16 बातों का पालन किया जाए तो बछड़े के जन्म के दौरान गाय-भैंस भी हेल्दी रहती हैं और बछड़ा भी हेल्दी पैदा होता है.
ये भी पढ़ें: Animal Reproduction: कैसे पता करें पशु में सेक्स सॉर्टड सीमेन का इस्तेमाल हुआ है, पढ़ें तरीका
बछड़े के जन्म से पहले ऐसे करें तैयारी
- बछड़े के जन्म की संभावित तारीख से कुछ दिन पहले गर्भवती गाय को दूसरी गायों से अलग कर दें.
- जिस जगह गाय-भैंस बच्चा देगी वहां पानी का स्टॉक कर के रखें.
- जन्म के फौरन बाद गाय-भैंस को दी जाने वाली खुराक का पूरा इंतजाम कर लें.
- जन्म के साथ ही बछड़े को सीधे जमीन के संपर्क में ना आने दें, बिछावन का इंतजाम कर लें.
- बछड़े के जन्म वाली जगह को पानी और कास्टिक सोडा से अच्छी तरह कीटाणुरहित कर लें.
- शेड में एंटीसेप्टिक घोल जैसे टिंचर आयोडीन या पोविडोन आयोडीन, धागा और कैंची का इंतजाम कर लें.
- शेड में कुछ जरूरी दवाई जैसे एनेस्थेटिक्स, एंटीबायोटिक्स, एनाल्जेसिक और कैल्शियम बोरोग्लुगोनेट रख लें.
- शेड में लाइट, तौलिया, साबुन, बाल्टी, एप्रन आदि का इंतजाम भी बछड़े के जन्म से पहले कर लें.
- जहां बछड़े का जन्म हो वहां तरल पैराफिन, वनस्पति तेल और काम आने वाले उपकरण जैसे हुक, फंदा, बछड़ा खींचने वाला उपकरण, तार और आरी पहले से रख लें.
ये भी पढ़ें: Reproduction: हीट में आने के बाद भी गाय-भैंस गाभिन ना हो तो घर पर ऐसे करें इलाज
पशुपालक इन बातों का रखें ध्यान
- फर्श सूखा और साफ होना चाहिए और उस पर साफ घास भी बिछाई जा सकती है.
- जब लगे कि गाय-भैंस दो-तीन दिन में बच्चा दे देगी तो ऐसे पशु को नजर के सामने ही बांधे.
- गर्भवती गाय-भैंस और जन्म के बाद बछड़े को शिकारी जानवरों से बचाना जरूरी है.
- गर्भवती गाय-भैंस को बड़ी रस्सी की मदद से बांधना चाहिए, जिससे उसे घूमने-फिरने की जगह मिले.
- जहां बछड़े का जन्म हो वो जगह कम से कम तीन मीटर x चार मीटर (12 मीटर) की होना चाहिए. अच्छी तरह हवादार और रोशनी वाला होना चाहिए.
- अलग जगह तैयार करने से गाय और बछड़े को बेहतर सुरक्षा मिलती है और दूसरी गायों से होने वाली परेशानी से भी बचाव होता है.
- रात के वक्त बछड़े के जन्म पर नजर रखने के लिए बछड़े के बाड़े के निकट स्टाफ क्वार्टर बनाए जा सकते हैं.