देश के अलग-अलग राज्यों में खेती के साथ-साथ ज्यादातर जगहों पर पशुपालन भी किया जाता है. छोटे और सीमांत किसान अक्सर पशुपालन करके अपना गुजारा करते हैं. वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो ज्यादा आमदनी के चलते खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. आपको बता दें कि पशुपालन में बकरी पालन (Goat Farming) सबसे ज्यादा प्रचलित है. इसका मुख्य कारण पशु का छोटा आकार और किसी भी जलवायु में रहने की उसकी क्षमता है. बकरी को कम जगह में भी आसानी से पाला जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर 100 बकरियां पाली (Goat Farming) जाएं तो कितना खर्च और कितनी जमीन की जरूरत पड़ती है.
अगर आप 100 बकरियों को एक साथ पालने (Goat Farming) की कोशिश कर रहे हैं तो इसकी यूनिट लगाने की लागत 20 लाख रुपये तक आती है. इस पर किसान को 50 फीसदी या अधिकतम 10 लाख रुपये की सब्सिडी देने का भी प्रावधान है. हालांकि आप कौन से राज्य में बकरी पालन (Goat Farming) कर रहे हैं, यह इस पर भी निर्भर करता है क्योंकि इस तरह की योजनाएं राज्य सरकार की ओर से चलाई जाती हैं. सिंगल फार्मर स्कीम के तहत आवेदन करके बकरी पालन (Goat Farming) पर 10 लाख रुपये की सब्सिडी पाई जा सकती है. सिंगल किसानों में पुरुष और महिला दोनों को सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Sex Sorted Semen: NDRI गाय-भैंस से 100 रुपये में 90 फीसद बछिया कराएगी पैदा, जल्द ला रही है ये डोज
राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत अगर आप 50 लाख रुपये की सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 500 बकरियां पालनी होंगी. इसके लिए आपको प्रोजेक्ट में 25 बीजू बकरियां भी रखनी होंगी. 500 बकरियों और 25 बीजू बकरियों के पालन की परियोजना लागत 1 करोड़ रुपये तय की गई है. इस पर आप 50 प्रतिशत यानी 50 लाख रुपये की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Goat-Sheep: भेड़-बकरियों को बचाना है तो पढ़ें PPR-Sheep Pox के बारे में, जानें कब-कौन सा टीका लगेगा
अगर आप एक साथ 100 बकरियां पालना (Goat Farming) चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छे-खासे जगह की जरूरत होगी. आपको बता दें 100 बकरियों के लिए 1000 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता होती है. पर्याप्त जगह उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण है क्योंकि बकरियां स्वाभाविक रूप से सक्रिय जानवर हैं जिन्हें घूमने और खुले में चरने के लिए जगह की आवश्यकता होती है. इससे भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिलती है, जिससे तनाव, आक्रामकता और बीमारियों का प्रसार रुक सकता है. 1000 वर्ग फीट के क्षेत्र में, आप बड़े बाड़े के भीतर अलग-अलग खंड या बाड़े बना सकते हैं.