पशुओं की नस्ल में सुधार करने और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए देश में लगातार काम चल रहा है. पशुपालन और डेयरी एक्सपर्ट की मानें तो देश में दूध उत्पादन तो खूब हो रहा है, लेकिन हमारे यहां प्रति पशु दूध उत्पादन बहुत कम है. यही वजह है कि तमाम तरह की रिसर्च पर काम करते हुए प्रति पशु दूध उत्पादन बढ़ाने की लगातार कोशिश हो रही है. इसी कड़ी में सेक्स-सॉर्टेड सीमेन की डोज तक पशुपालकों की आसान पहुंच बनाने और उसे सस्ता बनाने के लिए कोशिश की जा रही हैं.
नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (NDRI) सीमेन की इसी खास डोज पर काम कर रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनडीआरआई जल्द ही बाजार में ये खास डोज ला सकता है. इसकी कीमत भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले बहुत सस्ती होगी. साथ ही सिर्फ बछिया पैदा होने के चांस और ज्यादा बढ़ जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनडीआरआई ने दावा किया है कि बाजार में आने वाली उसकी सेक्स-सॉर्टेड सीमेन की डोज की कीमत सिर्फ 100 रुपये होगी. कम कीमत होने पर ज्यादा से ज्यादा पशुपालक इसका इस्तेमाल बछिया पैदा कराने में कर सकेंगे. जबकि दूसरी विदेशी कंपनियों द्वारा बाजार में सेक्स-सॉर्टेड सीमेन की डोज 800 रुपये की बेची जा रही है. वहीं नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) ने इससे आगे बढ़कर स्वदेशी तकनीक से तैयार कर सेक्स-सॉर्टेड सीमेन की डोज 250 रुपये की बाजार में उतारी है. इस डोज का इस्तेमाल करने पर 85 से 90 फीसद बछिया ही पैदा होती है.
पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2019-20 से अब तक सेक्स-सॉर्टेड सीमेन की 89 लाख डोज तैयार की गई हैं. मंत्रालय का दावा है कि सेक्स-सॉर्टेड सीमेन की डोज की कामयाबी की बात करें तो ये 90 फीसद है. इस हिसाब से चार साल में अब तक करीब 72 लाख बछिया पैदा हो चुकी हैं. सरकार की ओर से इस पर 50 फीसद की सब्सिडी दी जाती है या फिर गर्भधारण सुनिचिश्त होने पर 750 रुपये दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड
ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today