गाय-भैंस, बकरी नहीं भेड़ पालकर होगी अच्छी कमाई, जानिए पालने की पूरी तैयारी

गाय-भैंस, बकरी नहीं भेड़ पालकर होगी अच्छी कमाई, जानिए पालने की पूरी तैयारी

अगर आप पशुपालन से जुड़े बिजनेस करना चाहते हैं तो भेड़ पालन मुनाफे का सौदा हो सकता है. भेड़ पालने वालों को चार तरीके का फायदा मिलता है. आइए जान लेते हैं कि भेड़ पालन की तैयारी किस तरह से की जाती है.

sheep farmingsheep farming
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Sep 10, 2025,
  • Updated Sep 10, 2025, 6:55 PM IST

भेड़ पालन से अच्छी कमाई होती है लेकिन भेड़ पालन के बारे में जानकारी सीमित है. हम सब कभी-कभार ही देख पाते हैं कि हमारे गांव में चरवाहे भेड़ लेकर आए हैं. आपको बता दें कि भेड़ पालन करने वाले लोग एक-दो नहीं बल्कि चार तरीके से लाभ उठा सकते हैं. इस खबर में आपको भेड़ पालन से जुड़ी बारीकियां बता देते हैं. अगर आप एनिमल बिजनेस से जुड़ने का प्लान कर रहे हैं तो भेड़ पालन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

भेड़ पालन की तैयारी 

भेड़ पालन हमारे देश में काफी पुराना पेशा रहा है लेकिन ज्यादातर पशुपालकों को अभी भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि पशुपालन से जुड़े कारोबार में तगड़ा मुनाफा देने वाले पशुओं में भेड़ खास स्थान में है. इसके फायदे जानने से पहले जान लेते हैं कि भेड़ पालन से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • भेड़ पालन करने के लिए साफ-सुथरा स्थान चुनें, कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए
  • जिस स्थान में शेड बना रहे हैं वहां प्रकाश और हवा की पूरी व्यवस्था करनी चाहिए
  • भेड़ पालने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पानी ताजा और साफ मिल सके
  • भेड़ों की नस्ल उन्नत होनी चाहिए, मेरिनो, चोकला, नीलगिरी और मगरा उन्नत नस्लें हैं
  • भेड़ों को खिलाने के लिए बरसीम, जई, मक्का, नेपियर घास, और भूसे की व्यवस्था करें

भेड़ पालन से लाभ 

भेड़ पालन से जुड़ी बारीकियां जानने के बाद ये भी जान लेते हैं कि भेड़ पालने से हमें क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं. भेड़ पालने के एक-दो नहीं बल्कि चार-चार फायदे होते हैं. आइए जान लेते हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: झालावाड़ में किसानों ने खत्म किया धरना, सीएम भजनलाल से बैठक की मिली तारीख

ऊन 

भेड़ पालन से कमाई का मुख्य उद्देश्य ऊन ही होता है. आपको बता दें कि भेड़ों के बालों को प्रोसेस करके ऊन बनाए जाते हैं. एक भेड़ से साल में लगभग एक किलो तक ऊन प्राप्त हो जाता है. 

दूध 

भेड़ पालना कमाई के लिहाज से बेहतर माना जाता है इसके लिए ऊन के अलावा भेड़ों दूध भी प्राप्त किया जाता है. आपको बता दें कि एक भेड़ दिन में एक लीटर से डेढ़ लीटर तक दूध दे सकती है. 

मीट

भेड़ पालन से कमाई का मुख्य जरिया ऊन के बाद मांस को माना जाता है. नॉनवेज खाने वाले लोगों के बीच भेड़ों का मीट काफी लोकप्रिय माना जाता है. इनके मीट की कीमत और बाजार मांग जबरदस्त होती है. 

किसानों के लिए फायदेमंद 

दूध, मीट और ऊन के अलावा भेड़ किसानों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. आपको बता दें की भेड़ों की बीट (मल) को बहुत ही उपजाऊ खाद के रूप में देखा जाता है. गांव में कई बार किसान भेड़ पालकों से अपने खेतों में भेड़ ठहराने के लिए बोलते हैं, रातभर भेड़ों के रहने से खेत की मिट्टी में उर्वरक क्षमता बढ़ती है. 

MORE NEWS

Read more!