Weather News: दिल्‍ली में सर्दियों के लिए हो जाइए तैयार, पहाड़ों पर बर्फ और मैदानी इलाकों में बारिश से गिरेगा पारा  

Weather News: दिल्‍ली में सर्दियों के लिए हो जाइए तैयार, पहाड़ों पर बर्फ और मैदानी इलाकों में बारिश से गिरेगा पारा  

पहाड़ी राज्यों की बात करें तो 3 से 5 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने की उम्मीद है. इससे ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरा छाएगा तो ठंड बढ़ेगी. वहीं पहाड़ों में शीत लहर ठिठुरन वाली ठंड लाएगी.

Advertisement
 Weather News: दिल्‍ली में सर्दियों के लिए हो जाइए तैयार, पहाड़ों पर बर्फ और मैदानी इलाकों में बारिश से गिरेगा पारा  दिल्‍ली में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबकि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश नहीं होगी, लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. 3 नवंबर से एक नया वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से देश के कुछ राज्‍यों में बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं देश की राजधानी दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक नजर डालते हैं देश के कुछ हिस्‍सों में मौसम के ताज हाल पर. 

दिल्‍ली में अब पड़ेगी ठंड 

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-यूपी और बिहार में सर्द हवाएं चलेंगी जिससे ठंड और बढ़ेगी. साथ ही दिल्ली में कहीं-कहीं बारिश होने की उम्मीद की जा रही है. मौसमी गतिविधियों को देखते हुए माना जा रहा है कि कुछ दिनों में उत्तर भारत में भीषण सर्दी की शुरुआत होगी. आईएमडी का कहना है कि दिल्‍ली में अब ठंड बढ़ने की शुरुआत होगी. राजधानी के कुछ हिस्‍सों में तापमान गिरने लगा है और धूप का असर भी कम महसूस होने लगा है. फिलहाल राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे सुबह और शाम को ठंड बढ़ेगी. 

राजस्‍थान में होगी बारिश 

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 3 नवंबर से राजस्थान में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसमें कहा गया है कि जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा डिवीजन में 3 और 4 नवंबर को बारिश होने की उम्मीद है, जबकि बीकानेर डिवीज़न के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. 5 नवंबर से, पूरे राजस्थान में एक हफ्ते तक मौसम ज्‍यादातर सूखा रहेगा. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि उत्तरी हवाओं के असर से राज्य के ज्‍यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिरने की उम्मीद है.

पंजाब में गिरने लगा तापमान 

पिछले कई दिनों से इस इलाके में सूखा मौसम और रातें गर्म रहने के बाद पंजाब में भी मौसम में बदलाव होने वाला है, क्योंकि 3 नवंबर की रात को हिमालयी इलाके में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से, 4-5 नवंबर को उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्‍यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.  पंजाब में दिन का टेम्परेचर नॉर्मल के करीब है, जबकि रात का टेम्परेचर नॉर्मल से 2-3 डिग्री ज़्यादा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम विभाग ने फरीदकोट में 15.5 डिग्री सेल्सियस और मोहाली में 18.1 डिग्री सेल्सियस का मिनिमम टेम्परेचर रिकॉर्ड किया. 

पहाड़ों पर होगी बर्फबारी 

पहाड़ी राज्यों की बात करें तो 3 से 5 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने की उम्मीद है. इससे ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरा छाएगा तो ठंड बढ़ेगी. वहीं पहाड़ों में शीत लहर ठिठुरन वाली ठंड लाएगी. पहाड़ी जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 4 और 5 नवंबर को बर्फबारी होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज मैदानी इलाकों में हल्का कोहरा छा सकता है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में शीत लहर चलने की संभावना है.  हालांकि प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT