UP Weather News Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. प्रदेश में बीते बुधवार को कई स्थानों पर बारिश हुई. लखनऊ में बुधवार को हल्की बारिश हुई, हालांकि गुरुवार यानी 15 फरवरी से मौसम साफ होगा. इसके बाद तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज से आसमान साफ रहेगा. सुबह से ही धूप निकलने की संभावना है. हालांकि रात की ठंड बरकरार रहेगी. वहीं राजधानी लखनऊ में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश में 18 फरवरी से फिर बारिश के आसार हैं. पश्चिमी यूपी से इसकी शुरूआत होगी और 19 फरवरी को पूर्वी यूपी तक बारिश दस्तक देगी. रात के मौसत में तीन डिग्री तक पारा में गिरावट होगी. बुधवार को आजमगढ़, गोरखपुर, चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी समेत अन्य जिलों में बारिश हुई. इससे दिन का मौसम सुहाना हो गया. हालांकि बारिश बंद होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो गन्ना, सरसों, गेहूं, मटर, गन्ना, सरसों, गेहूं, मटर आदि के लिए ऐसा मौसम मुफीद है. देर से बोई गेहूं की फसल के लिए भी इतनी बारिश ठीक है लेकिन तेज बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. स्काईमेट के आंकड़ों के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बरसात और बर्फबारी के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है. वहीं 18 फरवरी को दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश के आसार भी जाते गए हैं यहां तक की ओलावृष्टि की भी संभावना है.
ये भी पढे़ं-
अल नीनो जाएगा और ला नीना आएगा, जानिए इस साल मौसम में क्या होगा बदलाव
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today