उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है.ऐसे में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात तेज बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि 3 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. 4 और 5 अगस्त को दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के भी संभावना जताई गई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 31 जुलाई यानी गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. हालांकि इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी हुआ है.
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो आज बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों और उनके आसपास के इलाकों में थोड़ा तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, बरेली, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज, बिजनौर समेत अन्य कई जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
इन जिलों के साथ-साथ प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी जैसे क्षेत्रों में मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना जताई गई है. ऐसे में किसानों, पशुपालकों और खुले क्षेत्र में रह रहे लोगों को सावधानी बरतने की विशेष सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को कानपुर ग्रामीण में 17 मिमी, फुरसतगंज में 16.6 मिमी, उरई में 15 मिमी, हमीरपुर में 13 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है. साथ ही कानपुर शहर में 5.7 मिमी, वाराणसी बीएचयू में 5.4 मिमी, सुल्तानपुर में 13.6 मिमी, अयोध्या में 11 मिमी, बस्ती में 11 मिमी और लखनऊ में 9.6 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है.
अगर बात तापमान की करें तो यूपी के वाराणसी बीएचयू में 34.8℃, कानपुर ग्रामीण में 34.6℃, बाराबंकी में 31.4℃, इटावा में 31.6℃, लखीमपुर खीरी में 32℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. प्रयागराज में 33.4℃, बस्ती में 34℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश में गर्मी और उमस का प्रकोप आने वाले दिनों में बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Tomato Price: थोक मंडी में बढ़े टमाटर के दाम, जानिए 4 राज्यों की मंडियों का ताजा हाल
प्रयागराज में जुटे किसान, टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी, मौलाना रशीदी और अखिलेश पर कही ये बात
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today