यूपी में अगले 48 घंटे के अंदर तेजी से बढ़ेगी ठंड और छाएगा घना कोहरा, जानिए आपके यहां आज कैसा होगा मौसम?

यूपी में अगले 48 घंटे के अंदर तेजी से बढ़ेगी ठंड और छाएगा घना कोहरा, जानिए आपके यहां आज कैसा होगा मौसम?

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. इटावा में सबसे कम 7.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि मेरठ में 7.5℃, बाराबंकी में 8℃, बरेली में 8℃ और मुजफ्फरनगर में भी 8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. कानपुर शहर में 8.4℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

Advertisement
यूपी में अगले 48 घंटे के अंदर तेजी से बढ़ेगी ठंड और छाएगा घना कोहरा, जानिए आपके यहां आज कैसा होगा मौसम?लखनऊ, नोएडा समेत कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा दिखेगा

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8℃ से भी नीचे आ गया है. इसके साथ ही कई शहरों में कोहरा भी अपना असर दिखाएगा. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 नवंबर (शुक्रवार) को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

यूपी के इन जिलों घने कोहरे का अलर्ट

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गाजियाबाद, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, आगरा, उन्नाव, हमीरपुर, कानपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, वाराणसी, आजमगढ़, अयोध्या, झांसी, गोरखपुर, महाराजगंज, सुल्तानपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, सीतापुर, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाज़ीपुर में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हो सकती है. आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम 11°C रहेगा.

यहां जानिए 3 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम

इसी तरह 29 और 30 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान भी सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं अगले महीने की शुरुआत भी मौसम साफ रहने के साथ हो सकती है. अनुमान है कि 30 नवंबर को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. जबकि 1 दिसंबर को भी मौसम इसी तरह रहेगा.मौसम वैज्ञानिक की माने तो 1 दिसंबर से लेकर 3 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. 

मेरठ-इटावा में 8℃ पहुंचा तापमान

बता दें कि उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. इटावा में सबसे कम 7.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि मेरठ में 7.5℃, बाराबंकी में 8℃, बरेली में 8℃ और मुजफ्फरनगर में भी 8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. कानपुर शहर में 8.4℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं लखनऊ में 11.7℃ न्यूनतम और 27.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मध्य पाकिस्तान एवं संलग्न अफगानिस्तान के ऊपर ऊपरी एवं मध्यम स्तर पर विकसित पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में सक्रिय है.

ये भी पढे़ं-

UP: योगी सरकार किसानों को अनुदान पर देगी सोलर पंप,15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Parali Management: इस गांव में 6 साल से नहीं जली पराली, Shivraj Singh बोले- देशभर में लागू होगा यह मॉडल

POST A COMMENT