यूपी में घने कोहरे का अलर्ट; ठंडी हवाओं से बढ़ेगी गलन, जानें 16 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम

यूपी में घने कोहरे का अलर्ट; ठंडी हवाओं से बढ़ेगी गलन, जानें 16 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से मध्यम कोहरा छाया हुआ है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम सामान्य होगा. अनुमान है आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है. 

Advertisement
यूपी में घने कोहरे का अलर्ट; ठंडी हवाओं से बढ़ेगी गलन, जानें 16 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसमयूपी में अगले दो दिनों तक अत्यंत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में अत्यंत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ेगी, जिससे गलन महसूस होगी. कोहरे के कारण कई शहरों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर हो गई है. वहीं  सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है. 

यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर (मंगलवार) को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. उन्होंने बताया कि कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर जैसे जिलों में घना कोहरा छा सकता है. साथ ही जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर और रायबरेली में भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

लखनऊ में आज छाया कोहरा

इसके अलावा मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से मध्यम कोहरा छाया हुआ है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम सामान्य होगा. अनुमान है आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है. 

21 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम

इसी के साथ 17, 18 और 19 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 20 और 21 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

ठंडी हवाओं की रफ्तार होगी तेज

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले दिनों में पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है. वहीं बर्फीले इलाकों से होकर आने वाली ठंडी हवाओं की रफ्तार मंगलवार तक और तेज हो जाएगी. इससे तापमान में फिर से गिरावट का सिलसिला शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-

UP में बदल रही है खेती की तस्वीर, किसानों की बढ़ी आय; यहां जानें कैसे आया बड़ा बदलाव

Jaggery: बिहार में फिर लौटेगा गन्ने का दौर? किसानों के लिए गुड़ बनेगा भरपूर कमाई का जरिया

POST A COMMENT