लखनऊ में कड़ाके ठंड और कोहरे का सितमउत्तर प्रदेश में अब भीषण ठंड और कोहरे का कहर शुरू हो गया है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त कोहरा पड़ रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 6℃ कानपुर शहर में दर्ज किया, जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान 13.4℃ बरेली में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं घने कोहरे और शीतलहर के बचाव के लिए सीएम योगी ने भी बुधवार (17 दिसंबर) को निर्देश जारी किए. उधर, लखनऊ में कोहरे के चलते स्कूलों का समय बदल दिया गया. डीएम विशाख जी ने सभी स्कूलों को आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए अब संचालन सुबह 9 बजे के बाद से होगा.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर (गुरुवार) को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कहीं-कहीं शीत दिवस का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं संभल, बदायूं, हरदोई और अयोध्या में घने कोहरा का ऑरेंज अलर्ट है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में अत्यधिक घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में घना कोहरा छाने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि 19, 20 और 21 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. 19 तारीख को भी घना कोहरा छाने के साथ ही कई जिलों में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 20 और 21 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं 22 और 23 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. बता दें कि लखनऊ का AQI (वायु गुणवत्ता इंडेक्स) 174 है जो हवा की मॉडरेट क्वालिटी को प्रमाणित करता है.
घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेशभर में अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस, ट्रैफिक और नगर निकायों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनजीवन, यातायात और निराश्रितों की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने साफ कहा कि सड़कों, गलियों, हाईवे से लेकर एक्सप्रेस-वे तक सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रखे जाएं. इसके साथ ही, एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने, ब्लैक स्पॉट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने, टीमें तैनात करने, क्रेन और एम्बुलेंस को 24x7 उपलब्ध रखने तथा टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से चालकों को कोहरे की चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने खराब विजिबिलिटी में यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
ठंड और शीतलहर के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता न मिले. निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए, जहां हीटर, अलाव और कंबल की समुचित व्यवस्था हो. गोशालाओं में भी गोवंश को ठंड से बचाने के लिए अलाव और अन्य जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें-
Mango orchard: आम के रोगों से बचाव और बंपर फसल के 5 अचूक उपाय, CIHS ने दिए अहम सुझाव
इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ महापंचायत, टिकैत बोले– किसानों को नुकसान हुआ तो लगने नहीं देंगे फैक्ट्री
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today