उत्तर प्रदेश से मॉनसून की हुई वापसी, इस तारीख से बढ़ेगी सर्दी, जानें 14 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश से मॉनसून की हुई वापसी, इस तारीख से बढ़ेगी सर्दी, जानें 14 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?

UP Ka Mausam: मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, प्रदेश में सबसे कम तापमान कानपुर शहर और बाराबंकी में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा लखनऊ, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, अयोध्या, मेरठ, झांसी में भी न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश से मॉनसून की हुई वापसी, इस तारीख से बढ़ेगी सर्दी, जानें 14 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?यूपी में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है (Photo-social media)

उत्तर प्रदेश से मॉनसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी है. मौसम में हल्की ठंड शुरू हो गई है. जबकि प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर अब 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, दिवाली के बाद ठंड और बढ़ेगी. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर यानी मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के सभी 75 जिलों दिन चढ़ने के साथ धूप तो खिली रहेगी, लेकिन सुबह और रात के समय कुछ जिलों में हल्की धुंध भी दिखाई दे सकती है. 

लखनऊ समेत इन जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम

राजधानी लखनऊ में सुबह और रात के समय थोड़ी सिरहन होगी. कानपुर में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. वहीं नोएडा. वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, झांसी, चित्रकुट, अमेठी, कौशांबी, अयोध्या, रायबरेली, बस्ती, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, जौनपुर, हमीरपुर, सुल्तानपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बरेली, इटावा, मैनपुरी, शामली, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों में आज मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.

 यूपी का मौसम बना रहेगा सुहावना

उन्होंने बताया कि 15 और 16 अक्टूबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है. इसी तरह 17, 18 और 19 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है. इस तरह 14 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक प्रदेश में कहीं भी बारिश व तेज हवा चलने की संभावना नहीं है. यूपी का मौसम सुहावना बना रहेगा.

कानपुर शहर और बाराबंकी में सबसे कम तापमान

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, प्रदेश में सबसे कम तापमान कानपुर शहर और बाराबंकी में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा लखनऊ, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, अयोध्या, मेरठ, झांसी में भी न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. वहीं धीरे-धीरे इसमें थोड़ी और कमी आएगी.

मॉनसून की विदाई

उन्होंने बताया कि इस साल मॉनसून 18 जून को उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया था और 29 जून तक पूरे प्रदेश को कवर कर लिया था. इसके बाद 24 सितंबर से वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई और सामान्य तिथि से लगभग एक सप्ताह की देरी से 13 अक्टूबर को वापस हो गया है. 

ये भी पढ़ें-

गन्ना मूल्य को लेकर किसानों और शुगर मिलों के बीच टकराव तेज, किसान बोले—कीमत तय होने तक पेराई नहीं

Tractor EMI Calculator: ट्रैक्टर खरीदते वक्त किसानों को कितनी रखनी चाहिए किस्त? ऐसे लें सही फैसला

लखनऊ की कामिनी सिंह ने खड़ी कर दी ‘मोरिंगा आर्मी’, सफलता की कहानी सुनकर PM मोदी भी हुए मुरीद

POST A COMMENT