यूपी में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा चल सकती हैउत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बसंत पंचमी के अवसर पर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली के साथ कई जिलों में ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी 2026 यानी शुक्रवार को प्रदेश के 45 जिलों में आंधी, बिजली गिरने का पूर्वानुमान है. वहीं 15 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इसी क्रम में आईएमडी ने गाजियाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में आज मौसम सबसे ज्यादा खराब रहने की संभावना है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ से कानपुर तक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. वहीं बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं में ओले गिरने का पूर्वानुमान जताया है. उन्होंने बताया कि 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा चल सकती है. जबकि कई जगहों पर आकाशी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
अनुमान है कि शुक्रवार (23 जनवरी) को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, फिरोजाबाद, हाथरस में 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यहां बारिश को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. वही मेरठ, हापुड़, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, कानपुर, कन्नौज, इटावा, सीतापुर में भी हल्की बूंदाबांदी होगी.
उधर, राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आसमान में काले बादल छाएं रहेंगे. इस दौरान बारिश और तेज हवाओं का दौर भी देखा जाएगा. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. वहीं अगले 24 घंटे में यहां तापमान में गिरावट आएगी. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इस नए पश्चिमी विक्षोभ के बाद फिर प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलेगा.
ये भी पढ़ें-
तीन पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, 22–24 जनवरी तक कई राज्यों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today