उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में आज भी बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें- मौसम पर लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में आज भी बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें- मौसम पर लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में लखनऊ और वाराणसी में तापमान में काफी कमी आई है. वाराणसी में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि लखनऊ में 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड हुआ. वहीं, अन्य जिलों में भी तापमान में काफी कमी आई है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में आज भी बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें- मौसम पर लेटेस्ट अपडेटलखनऊ में बारिश के बाद मौसम सुहाना

यूपी में भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम पूरी तरह से बदल गया है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी यूपी के 60 से ज्यादा जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से बादल गरजने के साथ ही तेज बारिश हुई है. जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया है. लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, बहराइच, सुल्तानपुर और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से नीचे लुढ़क गया है. वहीं 13 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के 60 जिलों में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही बारिश की संभावना है. ये मौसम अगले 48 घंटे तक यूपी में ऐसा ही बना रहेगा

40 KM की रफ्तार से चलेंगी हवा

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ ही बौछारें पड़ने की संभावना है. साथ ही पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं.पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है.

प्रयागराज समेत इन जिलों में आंधी के साथ बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिक की माने तो शुक्रवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही आंधी चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही आंधी चलने के आसार जताए गए हैं.

वहीं उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही आंधी चलने का आसार जताया गया है. साथ ही बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही आंधी चलने की संभावना है.

तापमान में आई गिरावट

उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 5-8℃ की गिरावट आने की संभावना है. साथ ही अगले 48 घंटों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी होने के आसार जताए गए हैं, उसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. साथ ही उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

13 अप्रैल तक यूपी में बारिश की संभावना

वहीं 12 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है, जबकि 13 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

लखनऊ-वाराणसी में लुढ़का तापमान

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में लखनऊ और वाराणसी में तापमान में काफी कमी आई है. वाराणसी में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि लखनऊ में 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड हुआ. वहीं, अन्य जिलों में भी तापमान में काफी कमी आई है.

ये भी पढ़ें-

बढ़ती गर्मी से लोग परेशान, नूंह में तापमान 40 के पार, किसानों को भी हो रही परेशानी

यूपी में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान से फसलें बर्बाद, योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

 

POST A COMMENT