उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अब धूप खिलने से लगातार पारा चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी. फिलहाल प्रदेश में इस वक्त ठीकठाक गर्मी होने लगी है. यह गर्मी आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है. इस महीने के आखिरी दिनों में मौसम बिल्कुल साफ रह सकता है. वहीं बूंदाबांदी का दौर थमते ही यूपी के अयोध्या और प्रयागराज में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. ऐसे में पूर्वानुमान है कि कहीं-कहीं पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में 24 मार्च को मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान प्रदेश में किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इसके साथ ही 25 और 26 मार्च को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है.
उन्होंने बताया कि 27, 28 और 29 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. वहीं शनिवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा चलने के बाद प्रदेश के तापमान में हल्की-फुल्की गिरावट दर्ज की गई है. कानपुर शहर में सबसे कम 12.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
बहराइच में 12.8℃, मेरठ में 13.1℃, शाहजहांपुर में 13.1℃, बरेली में 14.1℃, बुलंदशहर में 14.5℃, आगरा ताज में 14.9℃, इटावा में 14.6℃ और बाराबंकी में 14.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 30℃ से नीचे आ गया है. लखीमपुर खीरी में सबसे कम 29.4℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
फतेहपुर में 30.2℃, मुजफ्फरनगर में 30.5℃, बरेली में 30.7℃, नजीबाबाद में 31.4℃, शाहजहांपुर में 31.4℃, बुलंदशहर में 32℃, अलीगढ़ में 32.6℃ और बस्ती में 32℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ में 15.9℃ न्यूनतम तापमान और 33.3℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इस तरह लखनऊ से लेकर सीतापुर, लखीमपुर खीरी, नोएडा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, संभल, पीलीभीत सब जगह ठीकठाक गर्मी पड़ने लगी है.
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की यूपी में 24 मार्च को हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान यूपी में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं है. उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हीटवेव को लेकर विशेषतौर पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हीटवेव के कारण होने वाली जनहानि हम स्वीकार नहीं कर सकते. इस तरह की जनहानि को कंपनसेशन देकर भरपाई नहीं की जा सकती. हमारे लिए एक-एक जनहानि हमारा व्यक्तिगत नुकसान है. इन घटनाओं में पूरा परिवार तबाह हो जाता है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में अभी से हीटवेव जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी है, ऐसे में सभी विभागों को सतर्कता के साथ कार्य करने की जरूरत है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों व तहसील स्तर पर लोगों हीटवेव के कारण, बचाव व तैयारी से संबंधित तथ्यों को व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराने के साथ ही प्रदेश के जंगलों को अग्निकांड से बचाने को महत्वपूर्ण बताया.
ये भी पढ़ें-
Weather Update: तेज गर्मी और बारिश से बढ़ी परेशानी, रबी फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ा
Onion Price: एक्सपोर्ट ड्यूटी जीरो होने के बाद कितना है प्याज का दाम, जानिए मंडी भाव
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today