उत्तर प्रदेश में कम हुई बारिश की रफ्तार, अब रहिए गर्मी-उमस के लिए तैयार, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में कम हुई बारिश की रफ्तार, अब रहिए गर्मी-उमस के लिए तैयार, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट

UP Weather Update: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में अगले 5 दिनों के लिए फिलहाल कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. अनुमान है शनिवार से कई जिलों में अधिकतम तापमान में भी थोड़ा उछाल देखा जाएगा. इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में कम हुई बारिश की रफ्तार, अब रहिए गर्मी-उमस के लिए तैयार, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्टउत्तर प्रदेश में मॉनसून अब थोड़ा कमजोर हुआ है.

उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब थोड़ा कमजोर हुआ है. आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. इसी क्रम में 19 सितंबर यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही बारिश होने के आसार जताए गए हैं. हालांकि इस दौरान प्रदेश में कही भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. इसके साथ ही 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने का आसार है. जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.

आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का होगा सितम

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा. जिसके कारण तेज धूप निकल सकती है. उन्होंने बताया कि तेज धूप निकलती है तो आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सितम भी देखने को मिल सकता है. इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

यूपी में यहां हल्की बारिश के आसार

इन जिलों में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, आजमगढ़, अमेठी, रायबरेली, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर, बस्ती, श्रावस्ती, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल और सहारनपुर शामिल है.

कैसा रहेगा 24 सितंबर तक मौसम 

वहीं 22 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कही भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इसी तरह 23 और 24 सितंबर को भी मौसम जस का तस बना रहेगा. वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को लखनऊ, बांदा, उरई, हमीरपुर, कानपुर शहर, फुरसत गंज और बरेली समेत कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. लखनऊ में बुधवार को तेज बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में अगले 5 दिनों के लिए फिलहाल कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. अनुमान है शनिवार से कई जिलों में अधिकतम तापमान में भी थोड़ा उछाल देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

सड़क पर सड़ते करोड़ों के कश्मीरी सेब, बागवानों की मेहनत और कमाई दोनों बर्बाद

यूपी में 1 अक्टूबर से MSP पर शुरू होगी 'मोटे अनाज' की खरीद, सीधे किसानों के खाते में आएगा पैसा

पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में कई नदियां उफान पर, सैकड़ों गांवों में बाढ़ का खतरा, धान किसानों की बढ़ी चिंता

 


 
POST A COMMENT