उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते से मौसम बदले वाला है (Image-Social media)उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते से मौसम बदले वाला है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक,17 नवंबर (सोमवार) को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि इस दौरान शीतलहर का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. वहीं तापमान में गिरावट लोगों को सर्दी का एहसास करा रही है. हालांकि दिन में धूप निकलने से आम जनता को बड़ी राहत मिल रही है. आईएमडी के अनुसार, आमतौर पर दिसंबर और जनवरी में शीतलहर चलती है, लेकिन इस साल नवंबर में ही ठंड ने दस्तक दे दी है, जिससे सीजन के सबसे ठंडे दिनों के जल्दी आने की उम्मीद है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को कि मथुरा, मेरठ, आगरा, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर, ललितपुर, औरया, फरुखाबाद, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद, बहराइच, शाहजहांपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, पीलीभीत, आजमगढ़, रामपुर, बरेली, शामली और सहारनपुर में हल्का से मध्यम कोहरे की चादर सुबह के समय दिखाई दे सकती है.
उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है. इस समय हल्की शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल कुछ जगहों पर देखा जा सकता है.
अतुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि 18, 19 और 20 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं 21 और 22 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इसी तरह 18 से लेकर 22 नवंबर तक प्रदेश में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान अपने सामान्य से भी नीचे आ गया है. कानपुर शहर में सबसे कम 7.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
इसी क्रम में बाराबंकी में न्यूनतम तापमान अपने सामान्य से 5.9℃ नीचे लुढ़का है.यहां 8.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इटावा में 8.4℃, फुरसतगंज और अयोध्या में 9.5℃, मेरठ में 8.8℃ और बुलंदशहर में 9.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. राजधानी लखनऊ में 11.2℃ न्यूनतम और 28.4℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ं-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today