दिल्ली में जल्द बढ़ेगी ठंडदेशभर के मौसम को लेकर भारत मौसम विभाग (IMD) ने अपने बुलेटिन में बताया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम शुरू होने वाला है. IMD के अनुसार केंद्रीय, पूर्वी और उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी, जबकि इसके बाद मामूली राहत मिल सकती है. उधर दक्षिण भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है, जो कई दिनों तक जारी रहेगा. IMD की सलाह है कि किसान फसलों और कटाई कार्य में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखें. उत्तर भारत में लोग ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं.
IMD के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति देखने को मिली है. उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ इलाकों में भी खासी सर्दी दर्ज की गई. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान नीचे बना रहेगा. तापमान में 2-3°C की गिरावट कई राज्यों में दिखाई दे रही है.
मौसम विभाग ने बताया कि कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5°C तक नीचे दर्ज किया गया है, जिनमें ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और तेलंगाना शामिल हैं. IMD ने चेतावनी दी है कि आज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में खासी ठंड पड़ सकती है. आज से 19 नवंबर के बीच पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी शीतलहर की आशंका है. वहीं पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में भी आज से 18 नवंबर तक कोल्डवेव के हालात रह सकते हैं. झारखंड में भी शीतलहर की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना लो-प्रेशर एरिया आज भी सक्रिय है और अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ेगा. इसके अलावा अरब सागर और दक्षिण केरल के पास भी एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. इन प्रणालियों के प्रभाव से तमिलनाडु में आज बहुत भारी बारिश की संभावना है और 22 नवंबर तक लगातार बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.
केरल और माहे में आज से 20 नवंबर तक भारी बारिश के चांस हैं और बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की भी चेतावनी दी है. आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इसके साथ ही आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 18–21 नवंबर तक भारी बारिश और 20 नवंबर के दौरान 30–40 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं.
ये भी पढे़ं-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today