UP Weather: उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के अंदर शुरू होगा शीतलहर का दौर, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

UP Weather: उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के अंदर शुरू होगा शीतलहर का दौर, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बरेली और मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. गाजीपुर में 5.0 डिग्री, अयोध्या में 5.5 डिग्री, कानपुर शहर में 6.2 डिग्री, नजीबाबाद में 7.5 डिग्री सुल्तानपुर में 7.6 डिग्री, लखनऊ में 9.7 डिग्री और शाहजहांपुर में 7.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

Advertisement
UP Weather: उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के अंदर शुरू होगा शीतलहर का दौर, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमानउत्तर प्रदेश में बदलेगा का मौसम का मिजाज (Photo- Kisan Tak)

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. दिन के तापमान में भले ही गिरावट ना हो रही हो लेकिन रात में लगातार पारा लुढ़क रहा है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार यानी 17 दिसंबर से पारे और गिरावट आने के आसार हैं. वहीं आगामी दिनों में लगभग 2°C की गिरावट आएगी. जबकि दिसंबर के अंत तक ठंड और बढ़ सकती है. जबकि आज से  शीतलहर काफी तेज चलेगी. तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे जाने का पूर्वानुमान है. सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. पूर्वी यूपी में भी मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं है, लेकिन सोमवार से ठंड और बढ़ने के आसार हैं.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का भी असर यूपी के मैदानी इलाकों में ठंडक में वृद्धि के रूप में दिख रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. यही कारण है कि रात होते ही लोगों ने सड़कों पर निकलना कम कर दिया है. 16 दिसंबर को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में अनुसार मुजफ्फरनगर में सबसे कम 4.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

जानिए कैसा रहेगा आने वाला मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 दिसंबर यानी रविवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. पूर्वी यूपी में भी मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. इसी तरह 18, 19 और 20 दिसंबर को भी मौसम में बदलाव को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इन दिनों में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही 22 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं. वहीं, 17 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं- कहीं छिछला से मध्यम कोहरा असर दिखा सकता है. सतही दृश्यता 200 मीटर से 999 मीटर तक रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि, कोहरे का असर ग्रामीण इलाकों में ही अधिक देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड, आने वाले दिनों में 5 डिग्री तक गिरेगा पारा!

बरेली और मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. गाजीपुर में 5.0 डिग्री, अयोध्या में 5.5 डिग्री, कानपुर शहर में 6.2 डिग्री, नजीबाबाद में 7.5 डिग्री सुल्तानपुर में 7.6 डिग्री, लखनऊ में 9.7 डिग्री और शाहजहांपुर में 7.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. रविवार को राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद तक अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री तक रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहेगा. 

 

POST A COMMENT