आधा दिसंबर बीतने के बाद आखिरकार राष्ट्रीय राजधानी ठंड से ठिठुरन लगी है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिन-ब-दिन ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. आज यानी 16 नवंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ. इसी के साथ, दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा भी देखने को मिला. दिल्ली में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. नई दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया.
दरअसल शाम को ठंडी हवाएं भी चलने लगी है. कई पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी हुई है और पारा जीरो डिग्री सेल्सियस के नीचे जा चुका है. जिसका असर अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, दिल्ली में रविवार को हल्के कोहरे का भी पूर्वानुमान है. 18 दिसंबर यानी सोमवार से दिल्ली में कुहासा भी देखने को मिलेगा. वहीं, आने वाले दिनों में नई दिल्ली न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने की भी आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के पालम इलाके में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं. दिल्ली रिज इलाके में न्यूनतम तापमान 8.6, लोधी रोड पर तापमान 5.2, सफदरजंग में तापमान 5.5 और आयनगर में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री दर्ज किया गया.
दिल्ली में हवा की क्वालिटी अब भी बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है. शनिवार को दिल्ली के आईटीआई जहांगीरपुरी में सुबह 11 बजे के करीब AQI 494 दर्ज किया जाएगा. वहीं, नरेला इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 427 दर्ज किया गया. पंजाबी बाग में 412, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 दर्ज किया गया. वहीं रविवार को भी इसमें सुधार की संभावना कम है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today