यूपी में करवा चौथ के दिन कैसा रहेगा मौसम, क्या होगी बारिश? जानें IMD लेटेस्ट वेदर अपडेट

यूपी में करवा चौथ के दिन कैसा रहेगा मौसम, क्या होगी बारिश? जानें IMD लेटेस्ट वेदर अपडेट

UP Weather Today: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया  कि 24 और 26 सितंबर को दो चरणों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से मॉनसून की वापसी हो चुकी है. इसके बाद सक्रिय मौसम तंत्रों के प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अब प्रदेश में कोई भी सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है.

Advertisement
यूपी में करवा चौथ के दिन कैसा रहेगा मौसम, क्या होगी बारिश? जानें IMD लेटेस्ट वेदर अपडेटकरवा चौथ पर मौसम रहेगा साफ (Photo-Social Media)

उत्तर प्रदेश में मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लौटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. फिलहाल इसको लेकर मौसम विभाग के कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

यूपी में मौसम पूरी तरह से रहेगा साफ

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर यानी शुक्रवार को करवा चौथ के दिन पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. साथ ही पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं. IMD के अनुसार, शुक्रवार (10 अक्टूबर) को अयोध्या, आगरा, कानपुर, वाराणसी, मथुरा, झांसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अलीगढ़, गोरखपुर, बस्ती, कौशाम्बी, रायबरेली, अमेठी, कुशीनगर, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मैनपुरी, इटावा, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, ललितपुर, महोबा, कन्नौज, मेरठ, बदायूं, संभल, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी में मौसम सामान्य रहने वाला है. 

यूपी में बारिश की कोई संभावना नहीं

वहीं इन जिलों में आसमान साफ होगा और दिन के समय धूप भी खिली रहेगी. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया  कि 24 और 26 सितंबर को दो चरणों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से मॉनसून की वापसी हो चुकी है. इसके बाद सक्रिय मौसम तंत्रों के प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अब प्रदेश में कोई भी सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है.

सुबह-शाम महसूस होगी ठंड

जबकि न्यूनतम तापमान में कुछ स्थानों पर हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है. 

किसानों के लिए मौसम अनुकूल

उन्होंने बताया कि किसानों के लिए मौसम में यह बदलाव राहत भरा माना जा रहा है. मॉनसून के बाद अब खरीफ फसलों की कटाई और रबी फसलों की तैयारी का समय शुरू होगा, जिसमें शुष्क मौसम अनुकूल साबित होगा. राजधानी लखनऊ में भी आज मौसम साफ रहेगा. दिन चढ़ने के साथ धूप की तीखी किरणें थोड़ी गर्मी का अहसास कराएगी. अनुमान है आज को यहां अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. अगले 24 से 48 घण्टे में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

ये भी पढ़ें-

कृषि यंत्रीकरण योजना शुरू: किसानों को 91 औजारों पर भारी सब्सिडी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

Success Story: केंचुए से करोड़ों की कमाई कर रहे बरेली के प्रतीक, जानिए उनकी सफलता का राज

11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे ₹24,000 करोड़ की "प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना" का शुभारंभ, दलहन मिशन और AIF में भी बड़े ऐलान

POST A COMMENT