यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों को मौसम की बेरुखी से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने का आदेश दिया था. जिससे किसानों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति की जा सके. इस पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश के राहत विभाग की ओर से तत्काल सभी प्रभावित जिलों में शासन के स्तर पर सर्वे का काम शुरू हो गया है. सर्वे के शुरुआती रुझान से पता चला है कि प्रदेश में बुंदेलखंड और पूर्वांचल के 7 जिलों के किसान इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं.
यूपी में मौसम की मार से फसलों को हुए नुकसान के आंकलन की दोहरी व्यवस्था की गई है. एक तरफ जिला प्रशासन के स्तर पर सर्वे किया जा रहा है, किसानों के लिए भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. किसान सीधे बीमा कंपनी को इस नंबर पर कॉल करके फसल को हुए नुकसान की जानकारी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए किसानों को 18008896868 पर कॉल करना पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि किसानों से मिल रही जानकारी का यथाशीघ्र सत्यापन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फोन कॉल पर जानकारी दर्ज होने के बाद यथाशीघ्र बीमा कंपनी के कर्मचारी किसान द्वारा दर्ज कराई गई जानकारी का सत्यापन कर शासन को इसकी रिपोर्ट देते हैं. इसके आधार पर किसान को बीमा कंपनी की ओर से तत्काल क्षतिपूर्ति की अदायगी कराई जाएगी.
यूपी के राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों को मौसम की मार से किसानों पर पड़े असर का जिलेवार सर्वे कराने का आदेश जारी किया था. सर्वे की शुरुआती जानकारी के आधार पर पता चला है कि प्रदेश के 7 जिलों में किसानों की 33 फीसदी से ज्यादा फसल खराब हो गई है.
इसे भी पढ़ें- MSP: आखिर क्यों सी-2 लागत वाली एमएसपी मांग रहे हैं किसान?
इनमें बुंदेलखंड में हमीरपुर जिले के 2 गांव, ललितपुर जिले के 4 गांव, महोबा के 2 गांव तथा पूर्वांचल में मिर्जापुर जिले के 13 गांव और प्रयागराज के 20 गांवों के किसानों पर मौसम की मार कहर बनकर टूटी है. पूरे प्रदेश में मौसम की बेरुखी से किसानों को हुए नुकसान का सर्वे दो दिन में करा लिया जाएगा. इसके आधार पर क्षतिपूर्ति का निर्धारण होगा.
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी यूपी में मौसम के रुख में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने का अंदेशा जताया है. मौसम खुशनुमा होने के लिए अभी कम से कम 4 दिन और इंतजार करना पड़ेगा.
विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आज भी बादल छाए रहने के बीच अधिकतम तापमान 24 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से. रहने का अनुमान है. इस बीच प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. विभाग ने पश्चिमी जोन में आज भी कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें, 17 एकड़ के खेत को बनाया मल्टी क्रॉप का अनूठा मॉडल, फार्म डिजाइनिंग बना टूल
ये भी पढ़ें, ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस मोटे अनाजों से बने उत्पादों की धूम, देखें वीडियो
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today