यूपी में 3 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

यूपी में 3 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की फरवरी के अंतिम दिनों और मार्च के शुरुआत में यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. यह दौर तीन दिनों तक बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम दोनो ही तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.

Advertisement
यूपी में 3 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्टमहाशिवरात्रि के बाद यूपी में मौसम बदलेगा.

उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बदलने लगा है. यहां हल्की-हल्की ठंड बढ़ने लगी. भले ही दिन के समय खिली धूप से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा हो, लेकिन अब यूपी में रात के दौरान ठंड में इजाफा होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम थोड़ा और ठंडा हो सकता है, क्योंकि 27 फरवरी से प्रदेश में बारिश हो सकती है. इसका सिलसिला अगले दो दिनों तक चल सकता है. IMD के मुताबिक यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश होगी. प्रदेश में कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ से नीचे आ गया है. नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 9.8℃ दर्ज किया गया है.

25-26 फरवरी को मौसम रहेगा शुष्क

इसके साथ ही कोहरा छाने का अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि 2 मार्च से प्रदेश का मौसम फिर से साफ हो जाएगा. फिलहाल प्रदेश में दिन के समय तेज धूप और रात में हल्की ठंड हो रही है. भीषण ठंड का सिलसिला पूरी तरह से थम गया है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 फरवरी यानी मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इसी तरह 26 फरवरी को भी प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.

यूपी में फिर छाएंगे काले बादल

हालांकि इस अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 फरवरी से मौसम पूरी तरह से बदल सकता है. 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. वहीं आसमान में बादलों के आवाजाही रहेगी.

2 मार्च के बाद मौसम हो जाएगा फिर साफ

इसी तरह 28 फरवरी को पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी में भी कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के भी आसार जताए गए हैं. ऐसे ही 1 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है. इस तरह बारिश के साथ-साथ कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है. 2 मार्च को प्रदेश का मौसम फिर से साफ हो जाएगा. वहीं तापमान की बात करें तो तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है.

तीन दिन बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की फरवरी के अंतिम दिनों और मार्च के शुरुआत में यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. यह दौर तीन दिनों तक बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम दोनो ही तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.

नजीबाबाद रहा सबसे ज्यादा ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रहा. जो रविवार की अपेक्षा 1.3 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ.

ये भी पढ़ें-

इन राज्यों में होगी अगले 24 घंटे में भयंकर बारिश, IMD का अलर्ट

Multi Crop Thresher: कटाई के लिए ये हैं टॉप मल्टीक्रॉप थ्रेसर, जानिए कीमत, पावर और क्षमता

 

POST A COMMENT